'मेरे पिताजी 4 बार, 2 बार से मैं MP... 20 साल से चालू नहीं करा पा रहा घर के सामने की पानी टंकी', लोकसभा में BJP सांसद का दर्द

उत्तर प्रदेश और केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के सांसद ने हर घर जल योजना को लेकर सरकार के दावों की कलई खोल दी है. बीजेपी सांसद ने लोकसभा में अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि दिशा का चेयरमैन भी हूं लेकिन अपने घर के सामने बनकर तैयार खड़ी पानी टंकी को चालू नहीं करा पा रहा हूं. 

Advertisement
रवींद्र कुशवाहा रवींद्र कुशवाहा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दौरान सोमवार को शून्यकाल के दौरान सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याएं उठाईं और लोकसभा में सरकार का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए समाधान की अपील की. सोमवार को उत्तर प्रदेश और केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ने हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना पर सवाल उठाए और अपना दर्द बयान किया.

Advertisement

सलेमपुर संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने लोकसभा में अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि मैं खुद दो बार से सांसद हूं. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी चार बार इस सदन के सदस्य रहे. रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं स्वयं दिशा का चेयरमैन भी हूं लेकिन इसके बावजूद अपने घर के सामने पिछले 20 साल से बनकर तैयार पानी टंकी को चालू नहीं करा पा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि 20 साल से तैयार पानी टंकी मेरे घर के ठीक सामने है लेकिन इससे आज तक एक बूंद पानी की भी सप्लाई नहीं हो सकी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से पानी टंकी का निर्माण तो करा दिया जा रहा है, लेकिन इसका निर्माण कराने के बाद इसे संचालन के लिए नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दिया जाता है.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के पास इन पानी टंकियों को चलाने के लिए कुशल स्टाफ नहीं है. उन्होंने इस तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पानी टंकी बनाने के बाद इनका संचालन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए नहीं तो प्रधानमंत्री की जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने की सोच है, वह पूरी नहीं हो पाएगी.

गौरतलब है कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना उन योजनाओं में गिनी जाती है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता सूची में ऊपर हैं. इस योजना को लेकर अब बीजेपी के ही सांसद ने सवाल उठा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement