चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बीजेपी की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर के लिए रजिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इंडिया ब्लॉक के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में गुरप्रीत गाबी और निर्मला देवी को मैदान में उतारा है.
जानकारी के अनुसार, बीजेपी के कुलजीत संधु ने चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में जीत हासिल कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार को 19 वोट मिले तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को 16 वोट मिले हैं, जबकि उनका एक वोट इनवैलिड करार दिया गया है.
किरण खेर ने डाला वोट
वोटिंग शुरू होने के बाद चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने अपना वोट डाल दिया है. सांसद के वोट डालते वक्त सदन में हंगामा भी हुआ. वहीं, हंगामा करने वालों से निपटने के लिए सदन में आज कई मार्शलों की तैनाती की गई है.
मेयर की अध्यक्षता में होगा चुनाव
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद होगा मेयर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में होगा चुनाव. इससे पहले ये चुनाव 27 फरवरी को होने थे, लेकिन प्रेजाइडिंग ऑफिसर मेयर कुलदीप कमकर के न आने और कांग्रेस के पार्षदों द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के कारण चुनाव को टाल दिया गया था.
क्या कहते हैं आंकड़े
बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं, जबकि एक सांसद का वोट मिलकर 36 वोट डाले जाते हैं. इस तरह बहुमत का आंकड़ा 19 बैठता है. अगर संख्या बल की बात करें तो बीजेपी के पास इस वक्त 19 वोट हैं. बीते दिनों तीन पार्षद पाला बदल कर बीजेपी में चले गए थे. इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोटों की संख्या 20 से घटकर 17 रह गई है.
aajtak.in