'अगर अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चला...', ममता बनर्जी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी को दी चुनौती

विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने शांतिनिकेतन में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के घर से कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जाई जमीन खाली करने का नोटिस दिया था. ऐसा नहीं करने पर उस पर बुलडोजर चलाने की भी चेतावनी दी थी. इसको लेकर अब ममता बनर्जी ने यूनिवर्सिटी को चुनौती है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व भारती विश्वविद्यालय को शांतिनिकेतन में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चलाने की चुनौती दी है. ममता ने कहा है कि अगर अधिकारियों ने सेन के घर को गिराया तो वह वहां जाकर धरने पर बैठ जाएंगी. 

ममता बनर्जी ने बीते बुधवार को कहा, "मैं भी दुस्साहस देख रही हूं. वे अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चला देंगे. अगर वे अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चलाते हैं तो मैं वहां धरने पर बैठूंगी. मैं उसका इंतजार करूंगी. मुझे देखने दीजिए कि उन्होंने अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोज़र चला दिया है. अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं वहां जाकर बैठने वाली पहली व्यक्ति होऊंगी."

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने अमर्त्य सेन को भेजा नोटिस 

हाल ही में विश्व भारती ने अर्थशास्त्री से छह मई तक शांतिनिकेतन में कथित तौर पर अमर्त्य सेन द्वारा कब्जा की गई 13 डेसीमल जमीन को खाली करने के लिए कहा है. वहीं यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर 120 से ज्यादा हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन लेटर लिखा है. इसमें विश्व भारती ने अमर्त्य सेन के बेदखली नोटिस की निंदा की. पत्र में यूनिवर्सिटी पर इस मुद्दे पर अमर्त्य सेन को परेशान करने और अपमानित करने का आरोप लगाया है.  

पीएम को ओपन लेटर में क्या लिखा था? 

इन हस्तियों ने पत्र में लिखा है, "विश्व भारती जैसे सम्मानित विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह का व्यवहार अप्रत्याशित और भयावह है. हम एक सम्मानित अर्थशास्त्री के खिलाफ इस उत्पीड़न, अपमान और दुराचार की निंदा करते हैं. सेन को पट्टे की जमीन विरासत में मिली और अब विश्वविद्यालय अर्थशास्त्री को उनके पैतृक घर से बेदखल करने के लिए तैयार है, जो पूरी दुनिया के सामने सभी बंगालियों, भारतीयों के लिए अपमान है." 

Advertisement

छह जून तक यथास्थिति रखने का था आदेश 

इससे पहले बोलपुर के कार्यकारी मजिस्ट्रेट की अदालत ने कुछ दिनों पहले पुलिस को नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के पैतृक घर की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था. दरअसल उन्होंने कोर्ट में आशंका जताई थी कि उन्हें विश्वभारती की भूमि से उनकी अनुपस्थिति में बेदखल किया जा सकता है.  कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि इस जमीन पर छह जून तक यथास्थिति बनी रहेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement