तमिलनाडु की लड़की अमेरिकी लड़के से शादी के बंधन में वर्चुअली जुड़ेगी, कोर्ट से मिली इजाजत

वासमी और राहुल एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. लेकिन राहुल के अमेरिका में होना समस्या पैदा कर रहा था. जिसके बाद मदुरै बेंच की मंजूरी के बाद वासमी और राहुल वर्चुअली शादी करके विवाह बंधन में बंधेंगे. तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी कराने के निर्देश बेंच ने सब-रजिस्ट्रार को दिए हैं.

Advertisement
वर्चुअली शादी रचाएगा कपल वर्चुअली शादी रचाएगा कपल

aajtak.in

  • कन्याकुमारी,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • भारतीय मूल के अमेरिकी लड़के से होगी वासमी की शादी
  • मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने दी वर्चुअली शादी की मंजूरी

तमिलनाडु की वासमी सुदर्शिनी पी. एन. का शादी का सपना साकार होने जा रहा है. उनके होने वाले जीवनसाथी राहुल एल. मधु काफी समय से अमेरिका में है और भारत नहीं आ पा रहे हैं. अब ये जोड़ा वर्चुअल तरीके से शादी करने जा रहा है और इसके लिए वासमी को मद्रास हाई कोर्ट में रिट तक दायर करनी पड़ी. और अब मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच में स्पेशल मैरिज एक्ट ( Special Marriage Act) के तहत उन्हें से शादी करने की मंजूरी दे दी है.

Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट की मुदरै बेंच ने तमिलनाडु की लड़की को अमेरिका में रह रहे लड़के से शादी करने की मंजूरी दी है. यह शादी इसलिए खास है क्योंकि दोनों की शादी वर्चुअली होगी. कोर्ट ने कहा है कि तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी होगी. इस फैसले से लड़का और लड़की दोनों ही खुश हैं, क्योंकि लड़का भारत नहीं आ पा रहा है.

तमिलनाडु की वासमी सुदर्शिनी पी. एन. ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के राहुल एल. मधु से शादी करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच में रिट दायर की थी. जिसमें हिंदू मैरिज एक्ट के तहत वर्चुअली शादी करने और शादी रजिस्टर करने के साथ ही सर्टिफिकेट दिए जाने की अनुमति मांगी गई थी.

वासमी सुदर्शनी और अमेरिकी नागरिक राहुल मधु एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. इसलिए राहुल भारत आ गए. 5 मई 2022 को उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कन्याकुमारी के सब रजिस्ट्रार को एक संयुक्त आवेदन दिया था. लेकिन नोटिस प्रकाशित होने के बाद राहुल के पिता और एक अन्य व्यक्ति ने शादी को लेकर आपत्ति  जताई.

Advertisement

इसके बाद विवाह अधिकारी ने आपत्तियों को उचित नहीं माना क्योंकि 30 दिनों में आपत्ति करने का जो समय था, वह 12 जून 2022 को ही समाप्त हो गया था. राहुल को वीजा नियमों के कारण वापस अमेरिका जाना पड़ा. राहुल ने जाने से पहले वासमी को दोनों ओर से आवेदन देने के लिए एक हलफनामा दिया था. इसके बाद वासमी राहुल की तरफ से भी आवेदन कर सकती थी. कोर्ट ने कन्याकुमारी के सब-रजिस्ट्रार को वासमी और राहुल की वर्चुअली शादी कराने के आदेश दिए हैं.

मामले की सुनवाई करने वाले जस्टिस जी. आर. स्वामीनाथन ने सब-रजिस्ट्रार को आदेश दिए हैं कि वासमी और राहुल की शादी तीन गवाहों की मौजूदगी में हो. वहीं याचिकाकर्ता वासमी के पास राहुल की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी है. जिसके हिसाब से वासमी अपने और राहुल की ओर से मैरिज सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कर सकेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement