गोद में लिए बच्चे सहित बस से नीचे गिरी महिला, टायर के नीचे आने से बचे दोनों, देखें Video

viral video: बस रुकते ही मां-बेटे नीचे आ गिरे. तुरंत ही बस चल दी. दोनों ही बस के टायर के नीचे आने से बच गए. लोगों के चिल्लाने पर बस रोकी गई. घटना का वीडियो सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. मां-बेटे को सिर में चोट आई है. घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर की है.

Advertisement
बस से नीचे गिरे मां-बेटे. बस से नीचे गिरे मां-बेटे.

अक्षया नाथ

  • कुड्डालोर,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

सड़क हादसे के कई वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है. वीडियो में महिला गोद लिए अपने बच्चे के साथ बसे से नीचे गिरती दिखाई दे रही. सिर के बल गिरी महिला और बच्चा बस के टायर के नीचे आने से बच जाते हैं. वहां मौजूद लोग दोनों को जल्दी से उठाते हैं. तमिलनाडु के कुड्डालोर का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

देखें Video:  

वीडियो शनिवार सुबह 11.27 बजे का है. कुड्डालोर से पनरुती और विल्लुपुरम के बीच बस सर्विस चलती है. ऐसी ही एक निजी बस कुड्डालोर से पनरुती की तरफ जा रही थी. अभी बस नेल्लीकुप्पम पहुंची ही थी कि वहां भीड़-भाड़ होने के कारण बस चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए. ब्रेक लगते ही बस में बच्चे को लेकर बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे नीचे आ गिरी.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोद में बच्चे को लिए महिला बस की सीढ़ियों से लुढ़कती हुई सड़क पर आ गिरी. तभी ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी. महिला अपने बच्चे सहित बस के टायर के नीचे आने से बाल-बाल बस गई. लोगों के शोर मचाते ही बस रुक गई.

आस-पास मौजूद लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े. एक युवक ने बच्चे को अपनी गोद में उठाया और बस से दूर किया. अन्य लोगों ने महिला को उठाया. महिला और बच्चे दोनों को सिर में चोट आई है. इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement