'मोदी जी ने आपको कैसे ढूंढा...', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुनाया हरियाणा में हुआ वाकया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को हरियाणा के हिसार में अपनी जाति के एक बुजुर्ग जोड़े के साथ बिताए हल्के-फुल्के पलों को याद किया. उन्होंने कहा कि महिला ने उनसे कहा कि उन्हें पीएम मोदी से मिलवा दें. जब उन्होंने पूछा कि मिलकर क्या करेंगे तो महिला ने कहा कि उनसे कुछ पूछना है.

Advertisement
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के एक कृषि विश्वविद्यालय में अपनी जाति के एक बुजुर्ग जोड़े के साथ बिताए हल्के-फुल्के पल को याद किया. महिला ने पीएम मोदी से सवाल पूछने के लिए उनसे मिलवाने की बात कही. 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को हरियाणा के हिसार में अपनी जाति के एक बुजुर्ग जोड़े के साथ बिताए हल्के-फुल्के पल को याद किया. उन्होंने बताया, "महिला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती है." उपराष्ट्रपति धनखड़ कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में बोल रहे थे.  

Advertisement

जगदीप धनखड़ ने कुरुक्षेत्र में कहा, "यह घटना तब हुई जब मैं पिछली बार हिसार कृषि विश्वविद्यालय गया था. वहां मेरी जाति के एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी पत्नी थे. महिला ने कहा, "कृपया मुझे पीएम मोदी से मिलवा दें." उपराष्ट्रपति के भाषण का ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

उपराष्ट्रपति ने कहा, "मैंने उनसे पूछा कि पीएम मोदी से मिलकर वो क्या करेंगी.? इस पर महिला ने कहा कि मैं उनसे पूछूंगी कि उन्होंने आपको कैसे ढूंढा." 

'कोरोना वायरस की तरह है एंटी-नेशनल नैरेटिव, इसे खत्म करना होगा...' बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राजस्थान के रहने वाले हैं जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजस्थान के बीजेपी नेता जाट समुदाय से हैं. जाट समदुया राजस्थान, हरियाणा और यूपी जैसे राज्यों में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने 'राष्ट्र विरोधी नैरेटिव' को कोविड वायरस बताया और कहा कि उन्हें जड़ से खत्म करना होगा. योजनाबद्ध तरीके से या समझ की कमी के कारण कुछ लोगों को राष्ट्र विरोधी बातें फैलाने में मजा आता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement