वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह बने नेवी के नए वाइस चीफ

नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले वह इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (संचालन) के डिप्टी चीफ थे. उन्होंने 1992 में नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता हासिल की. साल 2000 में यूके में एडवांस्ड कमांड एंड स्टाफ कोर्स किया. नए वाइस चीफ ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और स्ट्रेटेजिक स्टडीज में MSc और MPhil किया है.

Advertisement
वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह नेवी के वाइस चीफ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह नेवी के वाइस चीफ

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह (Vice Admiral Sanjay Jasjit Singh) ने भारतीय नौसेना के नए वाइस चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला. संजय जसजीत सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) पुणे से ग्रेजुएट हैं और 1986 में भारतीय नौसेना की एग्जीक्यूटिव ब्रांच में नियुक्त हुए थे. 37 वर्षों के अपने लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के शिप के अधिकांश वर्ग में सेवा की है. 

Advertisement

संजय जसजीत सिंह ने नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (CSNCO), फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग सहित कमांड प्रशिक्षण और स्टाफ नियुक्तियों के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा उन्होंने वेस्टर्न फ्लीट, कमांडेंट नेवल वॉर कॉलेज और कंट्रोलर पर्सनेल सर्विसेज जैसी जिम्मेदारियां भी निभाई हैं. नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले वह इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (संचालन) के डिप्टी चीफ थे. उन्होंने 1992 में नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता हासिल की. साल 2000 में यूके में एडवांस्ड कमांड एंड स्टाफ कोर्स किया.

इन विषयों में की है पढ़ाई
नए वाइस चीफ ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और स्ट्रेटेजिक स्टडीज में MSc और MPhil किया है. उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन से रक्षा अध्ययन में एमए और मुंबई विश्वविद्यालय से एमए (इतिहास), एमफिल (पोल) और पीएचडी (कला) की उपाधि ली है. उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में फ्लैग ऑफिसर ने 2009 में नाव सेना पदक (Nao Sena Medal) और 2020 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement