आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच आजतक के खास शो 'वंदे भारत' में मतदाताओं की राय पूछी जा रही है. इसके मद्देनजर आजतक की टीम हावड़ा से वंदे भारत में सवार होकर भुवनेश्वर पहुंची और ओडिशा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों की राय जानी.
बता दें कि ओडिशा पूर्वी भारत में स्थित है. यह राज्य उत्तर-पूर्व में पश्चिमी बंगाल, उत्तर में झारखंड, पश्चिमी में छत्तीसगढ़ और दक्षिण में आंध्रप्रदेश से घिरा हुआ है. ओडिशा के पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी है. यह क्षेत्रफल के आधार पर 9वां सबसे बड़ा राज्य है और जनसंख्या के आधार पर 11 वां सबसे बड़ा राज्य है. भुवनेश्वर प्रदेश की राजधानी तथा सबसे बड़ा शहर भी है. यहां 21 लोकसभा क्षेत्र और 147 विधानसभा क्षेत्र हैं.
2024 में कौन जीतेगा भुवनेश्वर? देखें आजतक की चुनाव एक्सप्रेस कवरेज-
aajtak.in