IRCTC के इस टूर पैकेज से करें देहरादून, हरिद्वार, मसूरी, ऋषिकेश की सैर, खर्च करने होंगे सिर्फ इतने रुपये

IRCTC Tour Package: अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप IRCTC का उत्तराखंड पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

Advertisement
Mussoorie Tour package Mussoorie Tour package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

IRCTC Tour Package: अगर आप सुकून से अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का ये टूर पैकेज बेस्ट होगा. दरअसल,  IRCTC ने पहाड़ों पर घूमने के लिए Uttarakhand Simply Heaven पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको देहरादून, हरिद्वार, मसूरी समेत कई जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

Advertisement

यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Uttarakhand Simply Heaven है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी. 

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पैकेज में आपको देहरादून, हरिद्वार, मसूरी, ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 05 रात और 06 दिनों की होगी. 

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपके 16,880 रुपये खर्च होंगे. इस पैकेज में आपको 2AC और 3 AC से सफर करने का मौका मिलेगा. 2AC और 3 AC के पैकेज का किराया भी अलग-अलग है. अगर 2AC पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिंगल शेयरिंग के लिए ₹38180 रुपये खर्च करने होंगे. आपको ट्विन शेयरिंग के लिए ₹22305, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 18250 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement

अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो आपको 15,035 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 10,455 रुपये देने होंगे. 

यहां जानें 3AC पैकेज का किराया
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको 36,850 रुपये खर्च होंगे. अगर आप 3AC पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिंगल शेयरिंग के लिए ₹36850 रुपये का खर्च आएगा. आपको ट्विन शेयरिंग के लिए ₹20935, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 16,880 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो उसके लिए आपको 12,425 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 7,845 रुपये देने होंगे.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • पैकेज में आपको ट्रेन से आने-जाने का टिकट दिया जाएगा.
  • पैकेज में आपको 1 रात को देहरादून और 2 रात को हरिद्वार में रहने का मौका मिलेगा.
  • पैकेज के अनुसार सडान या SUV गाड़ी से आपको घूमने के लिए ले जाया जाएगा. 
  • पैकेज में आपको टैक्स, पार्किंग के लिए पैसे नहीं देने होंगे.

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

Advertisement
  • पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं मिलेगा.
  • इसके अलावा मिनरल वाटर, टेलीफोन चार्ज और लॉन्ड्री के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
  • किसी भी तरह के फोटो और वीडियो के लिए आपको खुद से पैसे देने होंगे.
  • ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको कोई भी भोजन नहीं दिया जाएगा. 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिए जाएंगे.
पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
आईआरसीटीसी - क्षेत्रीय कार्यालय - लखनऊ
सी-13, पर्यटन भवन द्वितीय तल, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ
फ़ोन नंबर 8287930908/02,9119621081
वेबसाइट: www.irctctourism.com

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement