यूपी: फिल्म सिटी योजना पकड़ने लगी रफ्तार, 23 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन

23 नवंबर से फिल्म सिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. जबकि 8 दिसंबर को प्री बिड खोली जाएगी. 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की लागत करीब 17 हजार करोड़ होगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • फिल्म सिटी के लिए भूमि का चयन
  • 1000 एकड़ भूमि चयनित की गई

उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी अब गति पकड़ने लगा है. लिहाजा फिल्म सिटी के लिए भूमि का चयन हो गया है. इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर-21 में 1000 एकड़ भूमि चयनित की गई है. इसके 220 एकड़ में कॉमर्शियल उपयोग और 780 एकड़ औद्योगिक उपयोग की जमीन है. यह परियोजना पीपीपी गाइडलाइंस के तहत विकसित की जाएगी.

23 नवंबर से फिल्म सिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. जबकि 8 दिसंबर को प्री बिड खोली जाएगी. 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की लागत करीब 17 हजार करोड़ होगी. फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा. इसका पहला चरण 2024 तक और अंतिम चरण 2029 तक तैयार हो जाएगा.

Advertisement

फिल्म सिटी की स्थापना के लिए भूमि अर्जन, सर्वे, कन्सल्टेन्ट के चयन के लिए  यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को नोडल एजेंसी नामित किए जाने का निर्णय लिया गया है. 

ये विशेषताएं होंगी 
प्रदेश की इस पहली फिल्म सिटी में विश्वस्तरीय आधुनिक टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा. फिल्म सिटी का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल टेक्नोलॉजी  से भी जुड़ा होगा. यीडा के सेक्टर-21 में बनाई जाने वाली इस फिल्म सिटी को इंफोटेनमेन्ट सिटी कहा जाएगा.

राज्य की इस पहली फिल्म सिटी में सीरियल व फिल्मों की शूटिंग के लिए विशेष स्टूडियों, एनिमेशन, वेब सीरीज, कार्टून फिल्म, डॉक्यूमेन्ट्री, डिजिटल मीडिया आदि के लिए सभी जरूरी सुविधाएं रहेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement