UP: सड़कों पर घूम रहे 50.21 लाख आवारा गाय और मवेशी... योगी सरकार बनाएगी गौ आश्रय

हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके अनुसार 20वीं पशुधन गणना से पता चलता है कि देश में 50.21 लाख आवारा मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं. इनमें राजस्थान में सबसे अधिक 12.72 लाख और उत्तर प्रदेश में 11.84 लाख मवेशी सड़कों पर आवारा हैं.

Advertisement
सड़कों पर घूम रहे 50.21 लाख आवारा गाय और मवेशी... योगी सरकार बनाएगी गौ आश्रय सड़कों पर घूम रहे 50.21 लाख आवारा गाय और मवेशी... योगी सरकार बनाएगी गौ आश्रय

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

उत्तर प्रदेश में गाय और मवेशियों को बेहतर आश्रय प्रदान करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार टीपीपी मॉडल पर बने गौ आश्रयों को शुरू करने की योजना बना रही है. साथ ही राज्य सरकार गाय आश्रयों को अपनी आय उत्पन्न करने के लिए आत्मनिर्भर बनाएगी. फसल की बर्बादी और यहां तक ​​कि बड़ी दुर्घटनाएं झेल रहे किसानों के लिए मवेशियों के रहने का मुद्दा अब भाजपा सरकार की प्राथमिकता बन गया है. यूपी चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे बायो फार्मिंग से जोड़कर समस्या के स्थायी समाधान की बात कही थी.

Advertisement

सड़कों पर घूम रहे 50.21 लाख आवारा मवेशी

हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके अनुसार 20वीं पशुधन गणना से पता चलता है कि देश में 50.21 लाख आवारा मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं. इनमें राजस्थान में सबसे अधिक 12.72 लाख और उत्तर प्रदेश में 11.84 लाख मवेशी सड़कों पर आवारा हैं. देश भर में आवारा पशुओं को पालने की वार्षिक लागत 11,000 करोड़ रुपये से अधिक है. मवेशियों की हत्या पर प्रतिबंध और गौरक्षकों के डर से आवारा पशुओं की समस्या तेजी से बढ़ी है और यूपी में दूध न देने वाले पशुओं को पालना किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. 

आवारा पशुओं को रखने पर हर दिन मिलते हैं 30 रुपये

6 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहायता योजना' को मंजूरी दी थी. जिसके तहत आवारा पशुओं को रखने वाले लोगों को राज्य सरकार प्रतिदिन 30 रुपये देती है. राज्य सरकार ने इस योजना पर करीब 109.5 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया था. इंडियास्पेंड में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 सितंबर, 2021 तक 53,522 लोगों को 98,205 मवेशी दिए जा चुके हैं. हालांकि अगर इसकी तुलना उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की संख्या से करें तो यह बहुत कम है. यानी सरकार को अभी इस पर और काम करने की जरूरत है.

Advertisement

आर्थिक रूप से मजबूत हो गौशालाएं
 
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौशाला चलाने के लिए अर्थव्यवस्था बनाने की जरूरत है. इसके लिए एक सेल्फ-सस्टेनेबल मॉडल बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर गौशालाओं का निर्माण कराया जाए. साथ ही उन्हें प्राकृतिक खेती, गोबर पेंट, सीएनजी और सीबीजी से जोड़ा जाए. इससे गौशालाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और गायों के रख-रखाव और पालन-पोषण का खर्च वे खुद वहन कर सकेंगी. सीएम योगी ने कहा कि इन गौशालाओं के लिए इच्छुक एनजीओ से एमओयू करें और उन्हें आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement