राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, CM हिमंता ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. उन्हें चंद महीने पहले ही शिपिंग, पोर्ट्स, वॉटरवेज और आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.

Advertisement
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

हेमंत कुमार नाथ

  • दिसपुर,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए सर्बानंद सोनोवाल
  • किसी और दल ने सोनोवाल के सामने नहीं खड़ा किया उम्मीदवार

केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. उन्हें चंद महीने पहले ही शिपिंग, पोर्ट्स, वॉटरवेज और आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. सोनोवाल असम में मुख्यमंत्री थे, जहां मई में आए नतीजों के बाद उनकी जगह हिमंता बिस्वा सरमा को सीएम बना दिया गया था. सरमा ने सोनोवाल को ट्वीट कर बधाई भी दी.
 
असम से राज्यसभा के लिए चुने गए सोनोवाल के सामने किसी और पार्टी ने उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था. इस वजह से सोनोवाल को निर्विरोध उच्च सदन के लिए चुन लिया गया. सोनोवाल ने असम विधानसभा सचिवालय से असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, राज्य बीजेपी अध्यक्ष भाबेश कलिता और जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका की उपस्थिति में विनर का सर्टिफिकेट प्राप्त किया. उन्होंने विधानसभा के सदस्यों का धन्यावाद किया.

Advertisement

सर्बानंद सोनोवाल ने 21 सितंबर को राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए. मेरी हार्दिक बधाई. असम विधानसभा में उच्च सदन के चुनाव का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दौरान उनके साथ जुड़कर खुशी हो रही है.''

राज्यसभा के लिए चुने गए सोनोवाल

राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद सोनोवाल अब असम विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. वह साल 2016  और 2021 में माजुली निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधानसभा के लिए चुने गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement