अस्पताल से घर लौटे केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, दोपहर में बिगड़ी थी तबीयत

शुरुआती जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री का शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर कम हो गया था. वह कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस से ठीक हुए थे. 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री की बिगड़ी तबीयत (फोटो- आजतक) केंद्रीय मंत्री की बिगड़ी तबीयत (फोटो- आजतक)

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की बिगड़ी तबीयत
  • सदानंद गौड़ा को अस्पताल में कराया गया भर्ती

केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा की तबीयत अब ठीक है, उन्हें सड़क के रास्ते बेंगलुरू ले जाया जा रहा है. सदानंद गौड़ा को रविवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद चित्रदुर्ग जिले के नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कार के अंदर बैठने जा रहे थे, तभी बेहोश होकर नीचे गिर पड़े.  

शुरुआती जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री का शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर कम हो गया था. वह कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस से ठीक हुए थे. 

Advertisement

सीएमआई अस्पताल ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री देवगौड़ा को शाम 4.45 के करीब अस्पताल लाया गया था. उनकी हालत अब स्थिर है. उन्हें अगले 24 घंटे के लिए आबर्जबेशन में रखा गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

नवंबर महीने में केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए थे. सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर खुद ही इस बात की जानकारी दी थी. केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्वीट किया, "कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के बाद मैंने खुद का टेस्‍ट कराया. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने सेल्‍फ क्‍वारंटीन कर लिया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें, सुरक्षित रहें."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement