Udit Raj Death Threat: कांग्रेस नेता उदित राज का गला काटने पर 1 लाख का इनाम, इस वजह से मिल रही धमकी

udit raj death threats bsp workers: कांग्रेस नेता उदित राज ने BSP कार्यकर्ताओं पर मायावती के निर्देश पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और धमकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है.

Advertisement
उदित राज फाइल फोटो उदित राज फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

कांग्रेस नेता उदित राज ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता उन्हें पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर दी और अपनी शिकायत की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने कहा कि मेरा गला काटने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही जा रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
उदित राज ने 17 फरवरी को BSP प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'उन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है और अब वक्त आ गया है कि उनका राजनीतिक रूप से विरोध किया जाए.' इस बयान के बाद 18 फरवरी से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब सिर्फ इतना था कि लोग मायावती के काम करने के तरीके को पहचानें और उन्हें छोड़ दें.

धमकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी
उदित राज ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और धमकी देने वालों ने उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है.

उनका कहना है कि ‘बहुजन दस्तक’ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू चल रहा है, जिसमें लोगों को मेरी हत्या के लिए उकसाया जा रहा है.

Advertisement

घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां
उदित राज ने यह भी दावा किया कि उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोग घूमते नजर आए हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement