रेल हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, ओडिशा पुलिस का आया जवाब

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारियां शेयर की जा रही हैं. अब ओडिशा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन आरोपों को लेकर जवाब दिया है. बता दें इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

aajtak.in

  • बालासोर,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 280 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं जबकि हजारों लोग घायल हैं. इन घायलों का ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब सोशल मीडिया पर इस रेल हादसे को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं जिसको लेकर ओडिशा पुलिस का बयान भी सामने आया है.

Advertisement

ओडिशा पुलिस की तरफ से कहा गया, 'यह देखने में आया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल शरारती तरीके से बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'

ओडिशा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आगे लिखा गया है कि जीआरपी, ओडिशा द्वारा दुर्घटना के कारणों और अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट को प्रसारित करने से बचें. राज्य पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कब और कैसे हुआ था हादसा

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेन और एक मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई थी. रेलवे की तरफ से कहा गया कि ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी,  उसी वक्त अप लूप लाइन पर वो मालगाड़ी से टकरा गई.

Advertisement

ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी और उसे स्टेशन पर रोकना संभव नहीं था. इसका परिणाम ये हुआ कि 21 कोच डीरेल हो गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए. हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन होती है. बहानगा बाजार स्टेशन पर अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं. किसी भी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा किया जाता है, जब किसी ट्रेन को स्टेशन से पास कराया जाना हो.

इसी समय डाउन लाइन की ट्रेन 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी और उसकी कोरोमंडल से टक्कर हो गई. इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे की तरह से बताया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में 1257 लोगों ने रिजर्वेशन कराया था जबकि हावड़ा यशवंत पुर एक्सप्रेस में 1039 लोगों ने रिजर्वेशन कराया था.

बहानगा बाजार स्टेशन पर भी कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कराया गया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी. उस समय डाउन लाइन से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement