त्रिपुरा: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने पड़ोसी की हत्या की, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

त्रिपुरा के कलाछेड़ा गांव में 40 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने लोहे की छड़ से एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके बाद, गुस्साए गांववालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • अगरतला,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

त्रिपुरा के दक्षिण जिले में एक 40 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की लोहे की छड़ से हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना रविवार सुबह माणुबाजार पुलिस स्टेशन के तहत कलाछेड़ा गांव में हुई. आशीष देबनाथ मानसिक रूप से अस्वस्थ था, अचानक उग्र हो गया. गांव के दो लोग उसे शांत कराने पहुंचे, लेकिन वह हिंसक हो गया.

Advertisement

आशीष ने लोहे की छड़ से हमला कर एक व्यक्ति देशप्रिय भट्टाचार्य की हत्या कर दी. दूसरा व्यक्ति किसी तरह वहां से भाग निकला. हत्या के बाद, आशीष ने मृतक के शव को पास के एक तालाब में ले जाकर वहीं बैठा रहा.

गांववालों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
गांववालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम जब गांव पहुंची तो आशीष देबनाथ भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस और ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी पहले भी कर चुका था हमला
पुलिस अधिकारी नित्यनंद सरकार (SDPO) ने बताया कि आशीष देबनाथ को पिछले साल पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पर बाहर था.

Advertisement

इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आशीष की मानसिक स्थिति कैसी थी और गांववालों ने कानून को अपने हाथ में क्यों लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement