त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बिलाल मिया द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. सबसे पुरानी पार्टी के एक नेता ने कहा कि उनके इस्तीफा देने के बाद मिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बुधवार को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया.
बिलाल ने पार्टी से दिया था इस्तीफा
यह निष्कासन तब हुआ जब त्रिपुरा के वरिष्ठ मंत्री रतन लाल नाथ और सुशांत चौधरी ने हाल ही में सिपाहीजला जिले के सोनामुरा स्थित उनके आवास पर मिया से मुलाकात की थी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बिलाल मिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है.' पूर्व राज्य मंत्री मिया ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
मिया ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे एक पत्र में कहा 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछले 44 वर्षों से मेरा घर थी और इस अवधि के दौरान, मैंने विभिन्न पदों पर पार्टी की सेवा की है. फिलहाल मैं टीपीसीसी का कार्यकारी अध्यक्ष हूं., तत्काल प्रभाव से, मैं प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ कांग्रेस के सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.'
उपचुनाव से पहले होंगे बीजेपी में शामिल
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने मिया को निष्कासित कर दिया, जो सोनामुरा उपखंड में अल्पसंख्यक मतदाताओं के लिए पार्टी का चेहरा थे, जहां 5 सितंबर को दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होने हैं. बिलाय मिया गुरुवार को बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुलुबारी में एक मेगा जॉइनिंग कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और इस दौरान मुख्यमंत्री माणिक साहा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य के मौजूद रहने की संभावना है.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि उपचुनाव से पहले मिया और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी अध्यक्ष की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल होने की संभावना है.
aajtak.in