बुधवार यानी 15 फरवरी से दिल्ली गुरुग्राम वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल की वसूली शुरू हो जाएगी. इसके लिए जहां टोल प्रबंधन कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है तो वही NHAI ने भी टोल टैक्स की दरें लागू कर दी हैं. जिसके तहत दिल्ली से जयपुर तक सफर करने वाले वाहन चालकों से 510 रुपये का टोल वसूला जाएगा.
दरअसल, जयपुर मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए गुरुग्राम के राजीव चौक से घामड़ौज टोल पर 115 रुपये की अदायगी और घामड़ौज टोल से मेवात के हिलालपुर टोल प्लाजा पर 395 रुपये की टोल अदायगी करनी होगी. यानी की 510 रुपये का टोल आपसे जयपुर तक के लिए वसूला जाएगा. लेकिन इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से जयपुर तक का सफर महज ढाई से तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
कई सुविधाओं के लिए करना होगा इंतजार
दिल्ली से जयपुर जाने के दौरान पेट्रोल के टैंक को पूरा भर लें. क्योंकि, फिलहाल दिल्ली से जयपुर तक पेट्रोल पंप को शुरू नही किया जा सका है. वैसे तो देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे पर हर 50 किलोमीटर के बाद होटल, रेस्ट रूम, रेस्तरां, पेट्रोल पंप जैसी व्यवस्था रहने वाली है, लेकिन इसके लिए वाहन चालकों को और यात्रियों को डेढ़ से दो महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है, क्योंकि ऐसी व्यवस्थाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है.
बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को विदेशों की तर्ज पर प्रत्येक किलोमीटर के बाद सीसीटीवी से लैस किया गया है, जिससे लापरवाह वाहन चालकों पर स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार से वाहन चलाने और बेवजह एक्सप्रेसवे पर वाहन खड़ा करने वालो पर कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जाएगी. पूरे एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए गुरुग्राम के अलीपुर में एडवांस ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल रूम बनाया गया है.
सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12% कम होकर 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय 50% कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा. 2024 में ये एक्सप्रेसवे पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.
नीरज श्रीवास्तव