ओलंपिक के बाद टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में सोमवार को सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड दिलाया. सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने सुमित को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, पैरालंपिक में हमारे एथलीट लगातार चमक रहे हैं. पैरालंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है. सुमित को गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
पीएम ने की फोन पर बात
पीएम मोदी ने सुमित को फोन कर पैरालंपिक में गोल्ड जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने सुमित से कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है . पीएम मोदी ने कहा, सुमित से युवा प्रेरित होंगे. उन्होंने बताया कि सुमित ने अपने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया.
अमित शाह बोले- अविस्मरणीय दिन
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, एक स्वर्णिम व अविस्मरणीय दिन…First place medal. सुमित अंतिल पैरालंपिक में आपकी इस असाधारण उपलब्धि ने पूरे विश्व में तिरंगे की शान को और बढ़ाया है. गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई.
वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. भारत ने एक ओर गोल्ड जीत लिया है. पहला स्थान, पहला मेडल. सुमित अंतिल को टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने पर बधाई. प्रेरणादायक उपलब्धि.
योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, आज टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए 'स्वर्ण दिवस' है. सुमित अंतिल जी ने आज जेवलिन थ्रो F64 इवेंट में स्वर्ण पदक अर्जित कर भारत के खेल इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है. आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनन्त मंगलकामनाएं.
कैप्टन अमरिंदर बोले- आप पर गर्व है बेटा
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए बहुत अच्छा दिन, क्योंकि हमने आज दूसरा स्वर्ण पदक जीता. सुमित अंतिल ने न केवल गोल्ड जीता, बल्कि जेवलिन थ्रो एफ 64 इवेंट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. हार्दिक बधाई बेटा.. .हम सभी को आप पर गर्व है.
aajtak.in