पोस्ट डिलीट करने पर राजी हुए TMC सांसद सुखेंदु, कोलकाता पुलिस नहीं चलाएगी केस

टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस संबंध में पुलिस ने उनको नोटिस भेजा था. पुलिस द्वारा भेजी गई नोटिस के खिलाफ उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट का रुख किया, जिस पर आज सुनवाई हुई.

Advertisement
टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (फाइल फोटो) टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (फाइल फोटो)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Sekhar Roy) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस संबंध में पुलिस ने उनको नोटिस भेजा था. पुलिस द्वारा भेजी गई नोटिस के खिलाफ उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट का रुख किया, जिस पर आज सुनवाई हुई. अब, सुखेंदु शेखर ने पोस्ट हटाने पर सहमति जताई है और राज्य ने भी सहमति व्यक्त की है कि अगर पोस्ट हटा दिया गया तो वे मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे.

Advertisement

सुखेंदु शेखर के वकील ने कोलकाता हाईकोर्ट में यह बात कही है. इसके बाद राज्य के वकील ने भी कहा है कि अगर पोस्ट वापस ले लिया गया तो वे केस आगे नहीं बढ़ाएंगे. राज्य के वकील ने यह भी आश्वासन दिया है कि अगर पोस्ट हटा दिया गया तो कुछ नहीं होगा. ये सभी मौखिक आश्वासन हैं, जो आपसी सहमति से निपटाए जा सकते हैं. इसलिए कोर्ट ने कोई आदेश पारित नहीं किया है. मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी. 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: टास्क फोर्स में कौन-कौन हैं शामिल, क्या-क्या करेगी काम?

कोलकाता रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुनवाई की और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन तक को सीधे कठघरे में खड़ा किया. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की और मामले में लेट, लापरवाही और कवरअप पर जमकर फटकार लगाई. SC ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से गुरुवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा पर विचार करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. टास्क फोर्स में डॉक्टर शामिल होंगे, जो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों से हमें अवगत कराएंगे.

यह भी पढ़ें: हाथरस-उन्नाव मामले की जांच करने वाले CBI अधिकारी करेंगे कोलकाता रेप और मर्डर मामले की जांच

क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था. जांच में पता चला कि डॉक्टर से रेप किया गया, उसके बाद हत्या कर दी गई. घटना हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में हुई थी. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि, इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया गया है कि इस घटना में कई लोग शामिल हैं. कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले की जांच पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दी. जांच एजेंसी लगातार अस्तपाल के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement