ओडिशा में वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ी 3 महीने के अबोध की तबीयत, हुई मौत

ओडिशा में तीन महीने के एक अबोध बच्चे की तबीयत टीकाकरण के बाद बिगड़ गई. आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के बाद बच्चे को तेज बुखार हुआ और वो रोता रहा. दो दिन बाद भी तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए कटक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
टीकाकरण के बाद बिगड़ी बच्चे की तबीयत (प्रतीकात्मक तस्वीर) टीकाकरण के बाद बिगड़ी बच्चे की तबीयत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

नवजात बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए नियमित अंतराल पर टीके लगाए जाते हैं. टीकाकरण के बाद बच्चे को बुखार आने को सामान्य बात माना जाता है लेकिन ओडिशा में एक बच्चे की तबीयत इतनी बिगड़ी कि उसकी जान चली गई. टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत का ये मामला ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला ब्लॉक के संखा गांव की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संखा गांव निवासी बाबू सेठी 20 जुलाई को अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र गए थे और उसका टीकाकरण कराया था. बच्चे को पेंटावैलेंट वैक्सीन लगाई गई जो नवजात बच्चों को जीवन के लिए खतरनाक पांच बीमारियों से बचाती है. ये टीका लगाए जाने के बाद बच्चे को पल्स पोलियो ड्रॉप भी पिलाई गई थी.

बताया जाता है कि बच्चे का टीकाकरण कराने और पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद बाबू सेठी बच्चे को लेकर अपने घर लौट आए. बाबू सेठी की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक घर लौटने के बाद बच्चे को तेज बुखार आ गया. बुखार काफी अधिक था और वह लगातार रोए जा रहा था. बच्चे के पिता के मुताबिक वे समझ ही नहीं पाए कि हो क्या रहा है.

Advertisement

बच्चे की माता ने कहा है कि उन्हें ये डर हो गया कि टीकाकरण और इंजेक्शन में कोई गड़बड़ी हो गई है. बच्चे को लेकर वे तत्काल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उनसे ये कहा कि बच्चा दर्द की वजह से रो रहा है. मृतक अबोध की मां के मुताबिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उनसे ये भी कहा कि 48 घंटे तक बुखार रह सकता है और इस दौरान बच्चे को कोई दवा न दी जाए.

दो दिन के बाद भी जब बच्चे का बुखार ठीक नहीं हुआ तब परिजन 22 जुलाई को उसे लेकर बड़ाचना सीएचसी पहुंचे. फिर बच्चे को उपचार के लिए कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका निधन हो गया. परिजनों ने बच्चे की मौत के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. धर्मशाला थाने की पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement