तेज रफ्तार गाड़ी नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सूखे नहर में जा गिरी जिससे तीन लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उस गाड़ी में बीस लोग सवार थे और ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रख पाया था.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • काकीनाडा,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना तब हुई जब एक वाहन, जिसमें 20 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर सूखी नहर में गिर गया.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह वाहन काकीनाडा से दरापल्ली झरने की ओर जा रहा था. चश्मदीदों के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को तुरंत प्रथिपाडु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वाहन के चालक ने तेज गति के कारण गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया था. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement