तमिलनाडुः इस महीने के अंत तक रिहा हो सकती हैं शशिकला

शशिकला के वकील ने बताया कि कर्नाटक जेल नियम और मैनुअल बुक की नियमावली के मुताबिक शशिकला को रिहा किए जाने की संभावना काफी अधिक है.

Advertisement
शशिकला (फाइल फोटोः बंदीप सिंह) शशिकला (फाइल फोटोः बंदीप सिंह)

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • शशिकला के वकील ने दी जानकारी
  • परपनाघर जेल में बंद हैं शशिकला
  • 2017 में हुई थी 4 साल की कैद

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी और अन्ना द्रमुक की महासचिव रहीं वीके शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद हुई थी. शशिकला को मिली सजा की अवधि अगले साल यानी 2021 में पूरी हो रही है. लेकिन उनकी रिहाई इस महीने के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है.

Advertisement

यह जानकारी शशिकला के वकील राजा एस पांडियन ने दी. उन्होंने बताया कि कर्नाटक जेल नियम और मैनुअल बुक की नियमावली के मुताबिक शशिकला को रिहा किए जाने की संभावना काफी अधिक है. शशिकला के वकील ने यह भी दावा किया कि पोएस गार्डन की संपत्ति उनकी नहीं है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की ओर से सील की गई यह संपत्ति एक निजी कंपनी की है.

गौरतलब है कि वीके शशिकला तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे थीं. लेकिन सीएम बनने के उनके अरमानों पर पानी फिर गया था. कर्नाटक की कोर्ट ने शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें ट्रायल कोर्ट ने शशिकला को चार साल कैद की सजा सुनाई थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को साल 2017 में सजा सुनाई थी. तब से शशिकला बेंगलुरु की परपनाघर जेल में सजा काट रही हैं. शशिकला को सुनाई गई चार साल कैद की अवधि अगले साल पूरी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement