तमिलनाडु के चेन्नई में रविवार को दो बाइकसवारों के बीच जोरदार टक्कर होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. तेनाम्पेट के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की टक्कर हुई. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. हादसे के बाद बिना हेलमेट वाले बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जो शख्स हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा था, वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों बाइक्स के बीच जोरदार टक्कर हुई और तुरंत ही दोनों बाइकसवार जमीन पर गिर जाते हैं. इसके साथ ही दोनों बाइक के परखच्चे उड़ते हुए भी दिखाई देते हैं.
मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे में जान गंवाने वाला अलागेसन (24) मोटरसाइकिल मैकेनिक के तौर पर काम करता था और रविवार रात को अपने घर लौट रहा था. जब वह नरसिंह रोड को पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने अलागेसन की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया.
अलेगेसन के सिर में गंभीर चोट लगी और दुर्भाग्य से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी पोंडी बाजार पुलिस को दी, जो मौके पर पहुंची और अलेगेसन के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में भीषण सड़क हादसा... खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, बाप-बेटे समेत 3 की मौत
दुर्घटना का कारण बनने वाले दूसरे सवार की पहचान सरवनन (36) के रूप में हुई और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा था, इसलिए वह दुर्घटना में बच गया. मामले में आगे की जांच चल रही है.
प्रमोद माधव