कॉटन कैंडी से कैंसर का खतरा, तमिलनाडु सरकार ने बिक्री पर लगाया बैन

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को राज्य में कॉटन कैंडी की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने ये फैसला फूड एनालिसिस के बाद लिया है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, कॉटन कैंडी में टेस्टिंग के दौरान कैंसर पैदा करने वाले केमिकल मिलने की पुष्टि हुई है.

Advertisement
कॉटन कैंडी से कैंसर का खतरा, तमिलनाडु सरकार ने बिक्री पर लगाया बैन. कॉटन कैंडी से कैंसर का खतरा, तमिलनाडु सरकार ने बिक्री पर लगाया बैन.

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को राज्य में कॉटन कैंडी की ब्रिकी और उत्पादन पर रोक लगा दी है. इस बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया सरकार ने फूड एनालिसिस में कॉटन कैंडी में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल की पुष्टि के बाद बिक्री और उत्पादन पर बैन लगा दिया है.

'रोडामाइन-बी केमिकल की हुई पुष्टि'

तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने शनिवार को कॉटन कैंडी पर बैन लगाने की जानकारी देते हुए कहा, कॉटन कैंडी के नमूने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें कैंसर पैदा करने वाले रोडामाइन-बी केमिकल मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में कॉटन कैंडी की ब्रिकी और उत्पादन पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

अधिकारियों के दिए कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने अपने बयान में कहा, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के मुताबिक शादी समारोहों, अन्या सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोडामाइन-बी मिले खाद्य पदार्थ तैयार करना, पैकेजिंग करना, आयात करना, बेचना या परोसना एक दंडनीय अपराध है. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले की समीक्षा करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पुडुचेरी ने भी लगाया था प्रतिबंध

तमिलनाडु से पहले उसके पड़ोसी केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी ने कॉटन कैंडी पर बैन लगा दिया था. पुडुचेरी ने कॉटन कैंडी में रोडामाइन-बी की मौजूदगी पाए जाने के बाद 9 फरवरी को राज्य में इसकी ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने अधिकारियों को राज्य में कॉटन कैंडी बेचने वाले दुकानदारों की जांच करने और उनके स्टॉक को जब्त करने का निर्देश दिया है.

आपको बता दें कि रोडामाइन-बी एक पानी में घुलने वाला रासायनिक यौगिक है जो डाई के रूप में कार्य करता है. अपने चमकीले गुलाबी रंग के लिए जाना जाने वाला यह रसायन इंसानों के लिए जहर होता है. इंसानी शरीर में जाकर कोशिकाओं और ऊतकों पर ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा कर सकता है. जब इसे खाद्य उत्पादों के साथ मिलाया जाता है तो इससे आने वाले वक्त के साथ कैंसर और ट्यूमर होने का खतरा रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement