तमिलनाडुः जयललिता की मौत पर कमेटी ने पेश की रिपोर्ट, शशिकला समेत इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. इसमें जयललिता की करीबी शशिकला, जयललिता के डॉक्टर के एस शिवकुमार, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर पर भी आरोप लगाए गए हैं. साथ ही इनके खिलाफ जांच की मांग की गई है.

Advertisement
जयललिता की मौत की जांच के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट पेश कर दी है. (फाइल फोटो) जयललिता की मौत की जांच के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट पेश कर दी है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की जांच के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. इस रिपोर्ट में समिति ने एक पैनल ने दिवंगत नेता और सरकार की विश्वासपात्र वी के शशिकला पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ और लोगों पर भी आरोप हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ जांच कराई जाए. दरअसल, न्यायमूर्ति ए अरुमुघस्वामी जांच आयोग (COI) की रिपोर्ट मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई. 

Advertisement

प्रदेश सरकार ने कहा कि एम्स के डॉक्टर्स की कमेटी की रिपोर्ट के कुछ पहलुओं पर COI की असहमति को देखते हुए कानूनी विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

एजेंसी के मुताबिक COI की रिपोर्ट में जयललिता के डॉक्टर के एस शिवकुमार, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर पर भी आरोप लगाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में जांच की जाए.

पैनल ने तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहन राव और 2 डॉक्टरों के खिलाफ जांच की सिफारिश की थी, हालांकि यह साफ नहीं किया कि यह उनके साथ शामिल थे या नहीं. लेकिन कहा गया है कि सरकार एक कॉर्पोरेट अस्पताल के अध्यक्ष के खिलाफ जांच कर सकती है, जहां जयललिता का इलाज किया गया था.
 

Advertisement

क्या कहा गया है रिपोर्ट में 


जयललिता को 22 सितंबर 2016 को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद 5 दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया था. दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने की परिस्थितियों की शुरुआती जांच के बाद आयोग ने कहा था कि उन्हें "कुछ भी नहीं मिला है. जयललिता को बिना देर किए अपोलो अस्पताल ले जाने के दौरान पर्याप्त सावधानी बरती गई. लेकिन आयोग ने जांच के दूसरे हिस्से में कहा कि शशिकला समेत अन्य लोग इस मामले में आरोपी हैं. सीओआई ने अपनी 475 पन्नों की रिपोर्ट में शशिकला और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ एक तमिल पत्रिका में छपी रिपोर्ट के आधार पर साजिश के आरोप की भी जांच की है.

शशिकला ने किया आरोपों का खंडन

वहीं, शशिकला ने कहा कि मैं रिपोर्ट में अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों का खंडन करती हूं. मैंने जे जयललिता के इलाज में कभी हस्तक्षेप नहीं किया. मैं जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं.


ये भी देखें 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement