'नरेंद्र मोदी जी हमारे दुश्मन नहीं, हम उनके शुभचिंतक', PM के पैर छूने पर बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

पीएम मोदी और अविमुक्तेश्वरानंद का ये वीडियो शनिवार को अनंत की शादी के बाद हुए आशीर्वाद कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी, जहां अविमुक्तेश्वरानंद भी नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

Advertisement
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (फाइल फोटो) शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं. इस ग्रैंड वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐसा ही एक वीडियो पीएम मोदी का भी है जिसमें वो ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर शंकराचार्य की ओर से बयान सामने आया है. 

Advertisement

वीडियो पर क्या बोले अविमुक्तेश्वरानंद


पीएम मोदी से मुलाकात पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, 'हां वह (पीएम मोदी) मेरे पास आए थे और उन्होंने प्रणाम किया. यह हमारा नियम है कि जो भी हमारे पास आएगा हम उसे अपना आशीर्वाद देंगे. नरेंद्र मोदी जी हमारे दुश्मन नहीं हैं. हम उनके शुभचिंतक हैं और हमेशा उनकी भलाई के लिए बोलते हैं. अगर वो कोई गलती करते हैं तो हम उन्हें बताते भी हैं.'

अब जानिए क्या है मामला


पीएम मोदी और अविमुक्तेश्वरानंद का ये वीडियो शनिवार को अनंत की शादी के बाद हुए आशीर्वाद कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी, जहां अविमुक्तेश्वरानंद भी नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अविमुक्तेश्वरानंद को पैर छूकर प्रणाम किया था. शंकराचार्य ने भी उन्हें आशीर्वाद स्वरूप गले में धारण की हुई रुद्राक्ष की माला दी थी. इसके बाद पीएम मोदी ने अन्य संतों से भी आशीर्वाद लिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हम मोदी के प्रशंसक हैं...', प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बदले सुर, PM की तारीफ में पढ़े कसीदे

क्यों चर्चा में आया ये वीडियो


दरअसल, ये वही शंकराचार्य हैं जिन्होंने कई मौकों पर पीएम मोदी की खुलकर आलोचना की है. मसलन, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मुहूर्त पर सवाल उठाते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि, ये उद्घाटन ही गलत है क्योंकि राम मंदिर अभी पूरा बना ही नहीं है. उन्होंने कहा था कि, आधे-अधूरे मंदिर में भगवान को स्थापित किया जाना न्यायोचित और धर्म सम्मत नहीं है. वह राम मंदिर के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे थे.

'केदारनाथ में हुए घोटाला की जांच क्यों नहीं हुई'?

दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर की खबरों पर सवाल उठाते हुए ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया, 'केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा. केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है... कोई जांच शुरू नहीं हुई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?... अब वे कह रहे हैं कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement