बीजेपी सांसद डीके अरुणा के घर में आधी रात घुसा संदिग्ध, साजिश या महज संयोग?

बीजेपी सांसद डीके अरुणा के जुबली हिल्स स्थित घर में आधी रात एक अज्ञात शख्स घुस आया. उसने किचन की खिड़की से अंदर घुसकर सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और करीब डेढ़ घंटे तक घर में घूमता रहा. घटना के वक्त अरुणा घर पर नहीं थीं. उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Advertisement
BJP सांसद DK अरुणा.(Source-X) BJP सांसद DK अरुणा.(Source-X)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

तेलंगाना के जुबली हिल्स इलाके में स्थित बीजेपी सांसद डीके अरुणा के घर में आधी रात को एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया. इससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, पुलिस सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने घर में घुसने के लिए रसोई की खिड़की को हटाया और भीतर प्रवेश किया. खास बात यह है कि घुसपैठिए ने सबसे पहले रसोई और हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया, जिससे उसके मूवमेंट रिकॉर्ड न हो सकें. सीसीटीवी कैमरों को बंद करने के बाद संदिग्ध घर के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक घूमता रहा. हालांकि, उसने कोई चोरी नहीं की, लेकिन उसके इस रहस्यमयी बर्ताव ने संदेह पैदा कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में दो महिला पत्रकार गिरफ्तार, सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

घटना के समय घर पर नहीं थीं सांसद

घटना के समय सांसद डीके अरुणा घर पर मौजूद नहीं थीं. घर के चौकीदार ने इस संदिग्ध गतिविधि को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं, डीके अरुणा ने इस पूरी घटना को एक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनका घर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आवास के पास स्थित है और वह पहले भी अपनी सुरक्षा को बढ़ाने की मांग कर चुकी हैं. सांसद ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

पुलिस जांच में जुटी, सुराग तलाशने की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही जुबली हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए क्लू टीम को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महज एक चोरी की कोशिश थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement