स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर्ड कराने की मांग, समलैंगिक जोड़े की याचिका पर जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट शादी की मांग करने वाले समलैंगिक जोड़े की याचिका पर जल्द सुनवाई करेगा. ये याचिका दिल्ली के रहने वाले जोड़े ने दायर की है. कपल ने याचिका में मांग की है कि उनकी शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड करने की अनुमति दी जाए. 

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

सुप्रीम कोर्ट शादी की मांग करने वाले समलैंगिक जोड़े की याचिका पर जल्द सुनवाई करेगा. ये याचिका दिल्ली के रहने वाले जोड़े ने दायर की है. कपल ने याचिका में मांग की है कि उनकी शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड करने की अनुमति दी जाए. 
समलैंगिक जोड़े की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि क्या कपल की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कराई जा सकती है. अब शीर्ष अदालत इस मामले में चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगी. 

Advertisement

इस केस में मुकुल रोहतगी ने कहा कि ये केस नवतेज और पुट्टास्वामी मामले की अगली कड़ी है. एक उत्तराधिकार का भी मामला है. लोग जी रहे हैं और बूढ़े हो रहे हैं. उत्तराधिकार, स्वास्थ्य दांव पर है. आप परिवार को ब्लड डोनेट कर सकते हैं, लेकिन उनकी गिनती नहीं की जाती है. उत्तराधिकार के बारे में क्या? 

रोहतगी ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट कहता है कि शादी दो लोगों के बीच होती है. इस पर सीजेआई ने कहा कि इसमें ये भी है कि व्यक्ति की आयु 21 और महिला की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इस पर रोहतगी ने कहा कि ये दो लोग एक ज्वाइंट अकाउंट भी नहीं खोल सकते हैं. जस्टिस कौल ने कहा कि नवतेज जोहर केस में ये सामने आया था कि सेम सेक्स मैरिज से हर चीच में दिक्कत आ रही है. वहीं रोहतगी ने कहा कि लोग रह रहे हैं और बूढ़े हो रहे हैं, इसलिए अदालत को इस पहलू पर फैसला करना है. कोर्ट ने इस मामले में अटॉर्नी जनरल और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है  और अब चार सप्ताह बाद इस पर सुनवाई होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement