'जासूस' की हालत पर SC ने केंद्र को लगाई फटकार, 10 लाख रुपये, बकाया वेतन और पेंशन देने का आदेश

पाकिस्तान में भारत के जासूस रहे शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने 10 लाख रुपये देने का आदेश दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया कि उसका बकाया वेतन और पेंशन समेत अन्य लाभ दिया जाएं. पाकिस्तान में उसे 1970 में गिरफ्तार कर उस पर सैन्य अदालत में मुकदमा भी चलाया गया था, जिसके बाद उसे 14 साल की सजा हुई थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:12 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पाकिस्तान में भारत का जासूस होने का दावा करने वाले एक शख्स को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही 75 वर्षीय याचिकाकर्ता को उसकी सेवा अवधि का बकाया वेतन और पेंशन आदि का लाभ देने का भी आदेश दिया. 

याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने दावा किया कि देश के लिए उसने जो किया उसके लिए उसे डाक विभाग में अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी क्योंकि वो लंबे समय तक देश से बाहर था. वो पाकिस्तानी सेना में भारत का अंडर कवर एजेंट था. पाकिस्तान में उसे 1970 में गिरफ्तार कर उस पर सैन्य अदालत में मुकदमा भी चलाया गया था. 

Advertisement

पाकिस्तान में सुनाई गई थी 14 साल की सजा

चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की पीठ के सामने याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि वो जयपुर में रेल डाक सेवा का मुलाजिम था. उसे विशेष खुफिया ब्यूरो ने 1974 में देश के लिए पाकिस्तान मिशन पर जाने की पेशकश की. वो दो बार इस मिशन पर गया. पहली बार तो काम पूरा कर लौट भी आया, लेकिन दूसरी बार पाक रेंजर्स ने उसे 1976 की सर्दियों में 12 दिसंबर को पकड़ लिया. पाकिस्तान में ऑफिस सीक्रेट एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चला. दो साल चली सुनवाई के बाद सैन्य अदालत ने उसे 14 साल कैद की सजा सुनाई.  

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे सवाल

पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से कहा कि सरकार ने उसके लिए कुछ क्यों नहीं किया. इस बारे में सरकार क्या सफाई दे रही है? सरकार ने उसे मिशन पर भेजा और चार साल बाद नौकरी से ये इल्जाम लगाकर हटा दिया कि बिना सूचना के वो लंबे समय तक गैर हाजिर रहा. याचिकाकर्ता के वकील ने दूतावास के साथ किए गए अपने पत्र व्यवहार की प्रतियां भी अदालत को दिखाईं. उसने पीठ को ये भी बताया कि भाई को लिखी ये चिट्ठियां गवाह हैं कि वो पाकिस्तान की जेल में बंद रहा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement