दिवाली से पहले ठंड देगी दस्तक! उत्तर भारत में मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में दिवाली से पहले ठंड की शुरुआत हो सकती है. दरअसल, त्योहार से करीब एक सप्ताह पहले एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसके कारण कई उत्तरी राज्यों में मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

दिवाली के करीब आते ही उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है, क्योंकि त्योहार से लगभग एक सप्ताह पहले एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है. IMD के मुताबिक, 24 से 26 अक्टूबर के बीच मौसम की स्थिति में बदलाव आने की उम्मीद है, जिसका असर हिमालयी क्षेत्र और उत्तरी मैदानी इलाकों दोनों पर पड़ेगा. 

दिवाली से पहले ठंड की आहट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई उत्तरी राज्यों में मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. यह पश्चिमी विक्षोभ दिवाली के त्योहार से पहले इन इलाकों में सर्दी जैसी स्थिति की शुरुआत कर सकता है. 

Advertisement

हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में काफी वर्षा होगी, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है उत्तर भारत के लोग न केवल त्योहार का इंतजार कर रहे हैं बल्कि प्रकृति के खिलने की संभावना का भी इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि जल्द ही उत्तरी राज्यों में ठंड का मौसम शुरू होने वाला है. 

दिल्ली में गिरने लगा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी मैदानों में धीरे-धीरे ठंडक बढ़ रही है. दिल्ली का तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. पहाड़ों की ढलानों से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिल्ली का पारा कम कर सकती हैं. शाम और रातें खुशनुमा रहेंगी और सुबह के समय हल्की ठंडक के साथ हल्की हवा भी महसूस होगी. दिन के दौरान कोई उमस नहीं होगी और दोपहर हल्की गर्माहट के साथ सुहानी रहेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement