कितने कुत्तों की नसबंदी हुई, कितने शेल्टर होम बने, कहां है डेटा? सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को किया तलब

आवारा कुत्तों के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरीज को नाम के वर्णानुक्रम में पेश होने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि कई राज्यों ने अधूरी जानकारी दी है और नसबंदी, शेल्टर और एबीसी सेंटर्स का पूरा डेटा मांगा है.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट आगे की सुनवाई में सभी राज्यों से डेटा मांगा है. (Photo- ITG) सुप्रीम कोर्ट आगे की सुनवाई में सभी राज्यों से डेटा मांगा है. (Photo- ITG)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और डॉग बाइट के मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई हुई. अदालत ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को राज्य के नाम के अल्फाबेट ऑर्डर के हिसाब से पेश होने का निर्देश दिया और राज्यों द्वारा दाखिल किए गए हलफनामों की समीक्षा शुरू की.

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत को बताया कि अधिकांश राज्यों ने हलफनामे तो जमा किए हैं, लेकिन उनमें जरूरी आंकड़ों की कमी है. उन्होंने कहा कि "कई राज्यों ने यह नहीं बताया कि कितने कुत्तों की नसबंदी हुई, कितने एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर हैं और कितने शेल्टर बनाए गए हैं." सिंघवी ने सुझाव दिया कि एक चार्ट तैयार किया जाए, जिसमें हर राज्य का डेटा स्पष्ट रूप से दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक... टहलने निकले शख्स पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सभी राज्यों ने अपने हलफनामे दाखिल कर दिए हैं और इसके लिए सारांश रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि "सभी राज्यों ने देरी के लिए माफी भी मांगी है."

कई प्रदेशों ने दाखिल नहीं किया हलफनामा

हालांकि कोर्ट रजिस्ट्री की रिपोर्ट में बताया गया कि दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, और चंडीगढ़ ने अब तक हलफनामा दाखिल नहीं किया है. चंडीगढ़ के वकील ने कहा कि उन्होंने हलफनामा जमा किया है, लेकिन रिपोर्ट में वह शामिल नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: चेन्नई में मासूम पर आवारा कुत्तों का अटैक, मां ने खुद पर झेला हमले का दर्द, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

Advertisement

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह आज पूरे मामले पर निर्णय नहीं लेगी, बल्कि पहले यह देखेगी कि कौन से राज्य क्या कह रहे हैं और डेटा कितना पूरा है. अदालत ने सभी राज्यों से एक चेकलिस्ट आधारित रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

दिशा-निर्देश राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर तय होंगे!

कार्यवाही के दौरान अदालत में कुछ मजाकिया अंदाज भी देखने को मिले, जब सॉलिसिटर जनरल ने मजाक में कहा कि "लॉयर कोर्ट में घुस नहीं पा रहे हैं - सचमुच 'एक्सेस टू जस्टिस' में दिक्कत हो रही है."

अंत में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह फिलहाल सभी हलफनामों की समीक्षा करेगी और अगली सुनवाई में इंटरवेनर्स और अन्य पक्षों को सुनेगी. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की दिशा-निर्देश राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर तय किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement