खुशखबरी! केरल में आ गया मॉनसून, IMD के मैप में देखें दिल्ली-यूपी-बिहार में कब देगा दस्तक

मॉनसून के आगमन के लिए सभी स्थितियों को संतुष्ट करते हुए दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज (गुरुवार) 08 जून, 2023 को केरल में प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप के मुताबिक, 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा पर दस्तक देगा.

Advertisement
Monsoon Update Monsoon Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

देशभर में मॉनसून की एंट्री का बेसब्री से हो रहा इंतेजार अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने आज, 8 जून को केरल में मॉनसून की दस्तक का ऐलान कर दिया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक हफ्ते की देरी से आज 08 जून, 2023 को केरल में पहुंच गया है, जबकि इसकी सामान्य तारीख 01 जून होती है.

मौसम विभाग ने किया ऐलान

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, आउटगोइंग लॉन्ग वेव रेडिएशन (OLR)

Advertisement

अरब सागर में उमड़ रहा तूफान, जानें मॉनसून पर कैसे असर डाल रहा Cyclone Biparjoy
 

अगले दो दिन इन इलाकों में दस्तक देगा मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम के कुछ और हिस्सों, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. 

दिल्ली-यूपी-बिहार समेत देश के सभी राज्यों में कब दस्तक देगा मॉनसून?

Monsoon Upadte

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप के मुताबिक, 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा तक टकराएगा. इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंच जाएगा. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा.

Advertisement

इसके अलावा 25 जून तक ये हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में भी पहुंच जाएगा और 30 जून को ये राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पहुंच जाएगा और आगे बढ़ते हुए 8 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement