कर्नाटक में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

कर्नाटक में तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकराने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं जबकि इस हादसे में ड्राइवर ने भी अपनी जान गंवाई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. यह दुर्घटना हासन में हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • हासन,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

कर्नाटक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह हासन में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे 75 पर एक ट्रक से टकरा गई. सभी लोग उसी कार में यात्रा कर रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि ड्राइवर के अलावा बाकी सभी लोग चिक्काबल्लापुरा के रहने वाले एक ही परिवार से थे, उन्होंने बताया कि वे कथित तौर पर मंगलुरु से लौट रहे थे. हादसे के बाद शवों के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. बीते महीने में कर्नाटक में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी. बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस होलालाकेरे के पास पलट गई थी जिसमें चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement