कर्नाटक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह हासन में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे 75 पर एक ट्रक से टकरा गई. सभी लोग उसी कार में यात्रा कर रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है.
उन्होंने बताया कि ड्राइवर के अलावा बाकी सभी लोग चिक्काबल्लापुरा के रहने वाले एक ही परिवार से थे, उन्होंने बताया कि वे कथित तौर पर मंगलुरु से लौट रहे थे. हादसे के बाद शवों के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. बीते महीने में कर्नाटक में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी. बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस होलालाकेरे के पास पलट गई थी जिसमें चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
aajtak.in