पुणे: NCP नेता के बेटे की SUV ने टेंपो को मारी टक्कर, नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

शरद पवार की पार्टी के नेता बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ घटना के समय नशे में था. वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. यह घटना मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे की है. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गियों को ले जा रहा एक टेंपो ट्रक खाली सड़क पर जा रहा है तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी उसे टक्कर मार देती है. 

Advertisement
पुणे में सड़क हादसा पुणे में सड़क हादसा

ओमकार

  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में ड्रिंक एंड ड्राइव का एक और मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टेंपो ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. कार कथित तौर पर शरद पवार की पार्टी के एक नेता का बेटा चला रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे की है. शरद पवार की पार्टी के नेता बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ घटना के समय नशे में था. वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गियों को ले जा रहा एक टेंपो ट्रक खाली सड़क पर जा रहा है तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी उसे टक्कर मार देती है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों वाहनों की टक्कर की वजह से टेंपो से मुर्गियां सड़क पर गिर जाती हैं. इस मामले में आरोपी सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि यह घटना पुणे के पोर्श कांड के लगभग दो महीने बाद हुई है. इस घटना में लग्जरी पोर्श कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. आरोपी नाबालिग था जो शराब के नशे में था.

इसके अलावा सात जुलाई को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर पर सवार दो लोगों को 'एनी बेसेंट रोड वर्ली' में टक्कर मारी थी. जिसमें महिला स्कूटर के साथ 1.5 किलोमीटर तक घिसटते हुए गई थी और इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृत महिला का नाम कावेरी नाखवा था. जिस समय कार ने स्कूटर को टक्कर मारी उस समय कावेरी के साथ उनके पति प्रदीप भी थे. जो इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

Advertisement

इस मामले का आरोपी 24 साल का मिहिर महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है. इस घटना के बाद राजेश शाह को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement