मुलायम सिंह यादव एक बार फिर अस्पताल में भर्ती, यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद हुए एडमिट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रुटीन चेकअप के बाद यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें गुरुग्राम को मेदातां में भर्ती किया गया है. 

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए मुलायम सिंह
  • यूरिन इंफेक्शन की शिकायत के बाद हुए एडमिट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रुटीन चेकअप के बाद यूरिन इंफेक्शन के चलते उन्हें गुरुग्राम को मेदातां में भर्ती किया गया है. 

इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव को कई बार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. मुलायम का इलाज मेदांता में ही चलता है, जिसकी वजह से उनका रुटीन चेकअप भी यहीं होता है. जुलाई 2021 में भी उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Advertisement

जून, 2021 में लगाई थी वैक्सीन की पहली डोज

82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने 7 जून, 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है. हाल के दिनों में कई बार वो अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में भी मुलायम सिंह को पेट में शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

यूरिन से संबंधित है बीमारी

इससे भी पहले अगस्त, 2021 में भी मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नवंबर 2019 में मुलायम सिंह यादव को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जून 2019 में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उनको गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनको यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement