'रमेश बिधूड़ी को तो निलंबित कर देना चाहिए...', सपा नेता ने उठाई मांग

सपा नेता ने कहा, 'बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद दानिश अली को सदन में धर्म के आधार पर गाली देने का मामला न सिर्फ अभद्र भाषा का मामला है, बल्कि अभद्र भाषा का गंभीर अपराध है.'

Advertisement
रमेश बिधूड़ी (फाइल फोटो) रमेश बिधूड़ी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • बलिया,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की है. चौधरी ने बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, जिन पर उन्होंने आरोप लगाया कि जब बिधूड़ी ने अली के खिलाफ टिप्पणी की तो वे सदन में हंस रहे थे.

Advertisement

सपा नेता ने कहा, 'बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद दानिश अली को सदन में धर्म के आधार पर गाली देने का मामला न सिर्फ अभद्र भाषा का मामला है, बल्कि अभद्र भाषा का गंभीर अपराध है.' जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता चौधरी ने कहा, अगर इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो देश और विदेश में गलत संदेश जाएगा, जिससे सदन की गरिमा प्रभावित होगी.

सपा नेता ने याद दिलाई पुरानी बात

चौधरी ने आरोप लगाया कि दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पहले भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां कर चुके हैं जिन्हें नफरत फैलाने वाला भाषण कहा जा सकता है. चौधरी ने कहा कि जब बिधूड़ी ने अली के खिलाफ टिप्पणी की तो दो सांसद उन्हें रोकने की बजाय मुस्कुराकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

क्या है विवाद की असली वजह?

बता दें कि बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया था. दरअसल, रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की. इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए. उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, अब लोकसभा के रिकॉर्ड से उनके बयान का विवादित हिस्सा हटा दिया गया है. 
 
बिधूड़ी के खिलाफ अब तक क्या एक्शन हुआ?

गौरतलब है कि इस विवादित बयान को लेकर बिधूड़ी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से चेतावनी मिली है और उनकी पार्टी ने मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही बिधूड़ी की टिप्पणियों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement