'बेटा हर महीने की 15 तारीख को पैसे भेजता था...', सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल के पिता बोले

आरोपी शरीफुल के पिता ने कहा कि  मैंने टीवी पर उसकी तस्वीर देखी थी लेकिन सीसीटीवी की फुटेज में जो शख्स दिखाई दे रहा है, वह मेरा बेटा नहीं है. लेकिन जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह मेरा बेटा है.

Advertisement
सैफ पर हमले का आरोपी और उसके पिता रुहुल अमीन सैफ पर हमले का आरोपी और उसके पिता रुहुल अमीन

इंद्रजीत कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में उन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की न्यायिक हिरासत में बढ़ा दी गई है. आरोपी के पिता रुहुल अमीन ने कहा कि मुझे मीडिया से उसकी गिरफ्तारी का पता चला.

आरोपी शरीफुल के पिता ने कहा कि मैंने टीवी पर उसकी तस्वीर देखी थी लेकिन सीसीटीवी की फुटेज में जो शख्स दिखाई दे रहा है, वह मेरा बेटा नहीं है. लेकिन जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह मेरा बेटा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कहा कि मेरे बेटे की उम्र 30 साल है लेकिन मुंबई पुलिस ने आरोपी की जो तस्वीर जारी की है, उसमें उसका लुक और हेयरस्टाइल मेरे बेटे से अलग है. मेरा बेटा बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पिछले साल भारत गया था. हम डरे हुए थे कि हम किस तरह सर्वाइव करेंगे जिस वजह से मेरा बेटा पैसे कमाने भारत गया था.

शरीफुल के पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह मुंबई में था. मेरी उससे आखिरी बार बात बीते शुक्रवार की शाम को हुई थी. वह हर महीने की 15 तारीख तक हमें पैसे भेजता था. मुझे नहीं पता था कि वह क्या काम करता है, वह किसी होटल में कुछ काम करता था. उसने मुझे बताया था कि उसका मालिक उसके काम से खुश है और उसे ईनाम भी दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अपने बेटे पर हत्या के दर्ज मामले पर कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है. मेरे बेटे का इससे कोई लेना-देना नहीं था. बांग्लादेश में पुलिस बिना किसी अपराध के भी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लेती है. वह यहां सभी मामलों में बरी हो चुका है.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत में इतने कम समय में रहने के बाद वह इस तरह का अपराध कर सकता है. अगर वह भारत में  कई साल तक रहता, तो बात अलग होती. 

बता दें कि रुहुल अमीन ने साल 2007 तक बांग्लादेश के खुलना में एक जूट मिल में काम किया था. उसके बाद वो अपने गांव लौट कर खेती करने लगे. हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिल गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया है. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा है.

सैफ अली खान के घर से मिले सीसीटीवी में दिखा आरोपी...

पुलिस को मिले दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि उसके पिता का नाम मो. रुहुल अमीन है. बीते रविवार शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया गया था. वो अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. वो बांग्लादेश के बरिशाल का रहने वाला है. पिछले पांच महीने से वो मुंबई में ही रह रहा था. 

Advertisement

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शरीफुल एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा था. 7 महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान पहुंचा था. पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी के लिए मुंबई आ गया. उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिमकार्ड हासिल किया है, जो कि खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement