करीब ₹3 करोड़ में बुक हुआ था JLN स्टेडियम, RTI से सामने आईं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की डिटेल्स

यह कॉन्सर्ट बहुत बड़ा हिट रहा था, लेकिन कुछ कारणों से विवादों में घिर गया था. एक एथलीट ने कॉन्सर्ट के अगले दिन अपने फोन में जेएलएन स्टेडियम के अंदर का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें पूरे स्टेडियम में गंदगी पसरी हुई दिख रही थी. एथलेटिक ट्रैक पर पानी की बोलतें, कुर्सियां और अन्य चीजें बिखरी पड़ी थीं.

Advertisement
कॉन्सर्ट के बाद पूरे स्टेडियम में गंदगी पसरी थी. एथलेटिक ट्रैक पर बीयर और पानी की बोलतें, फूड रैपर बिखरे पड़े थे. (PTI Photo) कॉन्सर्ट के बाद पूरे स्टेडियम में गंदगी पसरी थी. एथलेटिक ट्रैक पर बीयर और पानी की बोलतें, फूड रैपर बिखरे पड़े थे. (PTI Photo)

अशोक उपाध्याय

  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में 2024 अक्टूबर, 2024 को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था. इस आयोजन का फाइनेंसर कौन था और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी किसकी थी, इसे लेकर आजतक ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में एक आरटीआई दायर करके जवाब मांगा था. इस संबंध में SAI की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसमें कई महत्वपूर्ण विवरण सामने आए हैं.

Advertisement

हालांकि, यह कॉन्सर्ट बहुत बड़ा हिट रहा था, लेकिन कुछ कारणों से विवादों में घिर गया था. एक एथलीट ने कॉन्सर्ट के अगले दिन अपने फोन में जेएलएन स्टेडियम के अंदर का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें पूरे स्टेडियम में गंदगी पसरी हुई दिख रही थी. एथलेटिक ट्रैक पर पानी की बोलतें, कुर्सियां और अन्य चीजें बिखरी पड़ी थीं. इसके कारण खिलाड़ियों की ट्रेनिंग बाधित हुई थी. भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से आजतक के आरटीआई आवेदन के जवाब में जो सूचना मुहैया कराई गई है, उसके मुताबिक... 

यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड के एक्टर्स ने किए ‘दारू वाले सीन’, क्यों नहीं लगा बैन?’ दिलजीत का ओपन चैलेंज…

करीब 3 करोड़ का था कॉन्सर्ट

कॉन्सर्ट की बुकिंग फीस: ₹2,77,25,436 थी. सिक्योरिटी डिपॉजिट: ₹30,33,000 था. कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम की साफ-सफाई की जिम्मेदारी आयोजक सारेगामा इंडिया की थी. सफाई का खर्च आयोजकों द्वारा नियुक्त एक वेंडर द्वारा मैनेज किया गया था. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि इस कॉन्सर्ट के आयोजन में कितना पैसा खर्च किया गया था. लेकिन कार्यक्रम के बाद स्टेडियम के अंदर के जो दृश्य सामने आए थे, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आयोजकों ने SAI के साथ हुए अपने एग्रीमेंट का ठीक से पालन नहीं किया और साई की ओर से भी उनकी जवाबदेही तय नहीं हुई. 

Advertisement

कॉन्सर्ट के बाद फैला था कचरा

खिलाड़ियों द्वारा शेयर किए गए वीडियो और मीडिया रिपोर्ट से पता चला कि कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में अव्यवस्था की स्थिति थी. एथलेटिक्स ट्रैक और स्टैंड बीयर की बोतलों और खाने के रैपर सहित कचरे से पटे पड़े थे. ट्रैक पर लगे हर्डल्स तोड़ दिए गए थे. स्प्रिंटर बेअंत सिंह ने कॉन्सर्ट के अगले दिन स्टेडियम के अंदर का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई थी. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. बेअंत सिंह ने इस अव्यवस्था के कारण एथलीटों की ट्रेनिंग प्रभावित होने और स्टेडियम में साफ-सफाई नहीं कराए जाने को लेकर नाराजगी जताते इसे एथलीटों और खेल का अपमान बताया था.

यह भी पढ़ें: 'दारू बेचनी बंद करो, फिर गाने भी बंद हो जाएंगे' दिलजीत के सपोर्ट में बोले बादशाह

एथलीटों की ट्रेनिंग बाधित हुई

भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से आजतक की आरटीआई के जवाब में कहा गया कि एथलीटों के ट्रेनिंग शेड्यूल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. हालांकि, बेअंत सिंह जैसे एथलीटों ने लगभग 10 दिनों तक मुख्य ट्रैक बंद होने का हवाला देते हुए SAI के दावे से असहमति जताई.
बेअंत के मुताबिक एथलीटों को वार्म-अप ट्रैक पर ट्रेनिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे आगामी नेशनल चैंपियनशिप की तैयारियों पर काफी असर पड़ा. 

Advertisement

जवाबदेही और डैमेज रिकवरी

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) वर्तमान में स्टेडियम के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर रहा है. जो भी नुकसान हुआ है, उसके मेंटेनेंस पर आने वाली लागत की वसूली कॉन्सर्ट के आयोजक सारेगामा इंडिया से की जाएगी. हालांकि, आरटीआई से पता चला कि आयोजकों पर अब तक कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है. सीपीडब्ल्यूडी के डैमेज असेसमेंट के बाद जो भी लागत आएगी, उसके आधार पर सारेगामा इंडिया पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement