कर्नाटक के मंगलुरु में आरएसएस के वरिष्ठ नेता कल्लड़का प्रभाकर भट ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुओं से आत्मरक्षा के लिए घरों में तलवार और चाकू रखने की अपील की. उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का हवाला देते हुए कहा कि 'हिंदू परिवारों को घरों में तलवार रखनी चाहिए. अगर पहलगाम हमले के दौरान हिंदुओं के पास तलवार होती तो वह हमलावरों से बच सकते थे.'
'छह इंच का चाकू रखने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं'
भट ने यह भी कहा कि महिलाओं को अपनी वैनीटी बैग में चाकू रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि छह इंच का चाकू रखने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती. उनका कहना था कि अगर कोई व्यक्ति शाम के समय बाहर जाता है, तो उसे आत्मरक्षा के लिए चाकू रखना चाहिए, क्योंकि हमलावरों का सामना करते वक्त चाकू दिखाने से वे डरकर भाग जाएंगे.
हिंदू को अपनी सुरक्षा के लिए तलवार रखनी चाहिए
प्रभाकर भट ने हिंदू-मुस्लिम तनाव के संदर्भ में कहा कि पहले हिंदू जब ऐसे हमलों का सामना करते थे तो वे भाग जाते थे, लेकिन अब यह स्थिति बदल रही है. उनका कहना था कि अब हर हिंदू को अपनी सुरक्षा के लिए तलवार घर में रखनी चाहिए. हालांकि, इस बयान पर अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में भारी चर्चाएं हो रही हैं. कई लोग इसे विवादास्पद मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे आत्मरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी कदम मान रहे हैं.
aajtak.in