केरल सीएम की बेटी को 1.72 करोड़ के पेमेंट का क्या है मामला? कांग्रेस नेताओं के भी नाम, BJP ने घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने 2017 और 2020 के बीच तीन साल में सीएम की बेटी को कुल 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इतना ही नहीं खनिज कंपनी के अधिकारियों द्वारा आयकर विभाग के समक्ष दिए बयान में दावा किया गया है कि खनिज कंपनी ने सीएम की बेटी की फर्म से कोई सेवाएं भी नहं लीं.

Advertisement
केरल सीएम पी विजयन केरल सीएम पी विजयन

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

केरल में एक निजी खनिज कंपनी और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी टी वीणा और उनकी आईटी फर्म के बीच वित्तीय लेनदेन को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. इतना ही नहीं कुछ ऐसे सबूत भी सामने आए हैं जिनसे पता चला है कि कंपनी का सत्तापक्ष सीपीआई (एम) के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ दोनों के शीर्ष नेताओं के साथ लेनदेन था. 

Advertisement

यह मुद्दा तब सामने आया जब हाल ही में एक मलयालम डेली ने रिपोर्ट में दावा किया कि कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने 2017 और 2020 के बीच तीन साल में सीएम की बेटी को कुल 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया. 

रिपोर्ट में अंतरिम बोर्ड फॉर सेटलमेंट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए कहा गया कि कोच्चि स्थित कंपनी ने पहले परामर्श और सॉफ्टवेयर सहायता सेवाओं के लिए वीना की आईटी फर्म के साथ एक समझौता किया था. रिपोर्ट में आयकर विभाग के समक्ष खनिज कंपनी के अधिकारियों के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि फर्म द्वारा कोई सेवा प्रदान नहीं की गई थी, इसके बावजूद एक 'प्रमुख व्यक्ति' के साथ उनके संबंधों की वजह से हर महीने पेमेंट का भुगतान किया गया था. 

Advertisement

मलयालम डेली में खबर छपने के बाद मुख्यमंत्री पी विजयन बीजेपी के निशाने पर आ गए. बीजेपी लगातार सीएम से उनकी बेटी पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ने की अपील कर रही है. हालांकि, कांग्रेस इस मामले पर नरम नजर आ रही है. ऐसे में बीजेपी ने इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में न उठाने पर कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए. 

इस मुद्दे पर सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर हमला करते हुए, भाजपा के केरल चीफ के सुरेंद्रन ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल हर महीने लुटेरों से पैसे ले रहे हैं.  उन्होंने कहा कि न सिर्फ सीएम की बेटी ने, बल्कि विपक्ष के नेताओं ने हर महीने खनिज कंपनी से पैसे लिए. 
 
हालांकि, सत्ताधारी सीपीआई (एम) ने आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार है और सीएम की बेटी को उनकी आईटी फर्म और खनिज कंपनी के बीच कानूनी रूप से वैध कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक राशि मिली थी. 
 
पार्टी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, दो कंपनियों के बीच अनुबंध पारदर्शी होता है. इससे जुड़े सभी वित्तीय लेनदेन बैंक के माध्यम से किए गए थे. दोनों कंपनियों के बीच इस तरह के कानूनी लेनदेन को मासिक भुगतान के रूप में दर्शाया गया था और इसमें कुछ भी गलत नहीं हुआ है. 

Advertisement

पार्टी ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बच्चों को भी अन्य नागरिकों के समान ही कोई भी वैध व्यवसाय अपनाने का अधिकार है. वीना ने भी एक फर्म शुरू की है और इसके सभी संचालन पारदर्शी हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement