कर्नाटक: जब रैली में मंच पर ही रोने लगे पूर्व PM के दोनों बेटे, ये थी वजह

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा (89 साल) रविवार को घर पर थे. उन्होंने कर्नाटक के मांड्या जिले की रैली को लाइव देखा. इस रैली के मंच पर एक एलईडी लगाई गई थी. जिसमें देवगौड़ा कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और कार्यक्रम देख रहे हैं. यह नजारा देखकर उनके दोनों बेटे भावुक होने से नहीं रोक सके.

Advertisement
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने घर से रैली को लाइव देखा. पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने घर से रैली को लाइव देखा.

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

कर्नाटक के मांड्या जिले में रविवार को  JD(S) के मंच पर भावुक करने वाला घटनाक्रम देखने को मिला. दरअसल, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के दोनों बेटे रेवन्ना और कुमारस्वामी एक रैली के मंच पर अचानक रोने लगे. कहा जा रहा है कि दोनों भाइयों के रोने की वजह उनके पिता के रैली में नहीं पहुंच पाना है. रैली के मंच पर पिता की कमी महसूस होने पर रेवन्ना और कुमारस्वामी की आंखें भर आईं. फिर दोनों रोने लगे.

Advertisement

वहीं, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा (89 साल) रविवार को घर पर रहे. उन्होंने मांड्या की रैली को लाइव देखा. इस रैली के मंच पर एक एलईडी लगाई गई थी. जिसमें देवगौड़ा कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और कार्यक्रम देख रहे हैं. यह नजारा देखकर दोनों भाई खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके. बताते चलें कि देवगौड़ा थकान और पैर में दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसलिए ज्यादा नहीं चल-फिर पा रहे हैं.

कुमार स्वामी ने ट्वीट किया और लिखा- जनता दल (सेक्युलर) के नेशनल प्रेसिंडेंट और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मांड्या जिले के नागमंगला तालुक के सोमनाहल्ली में आयोजित पार्टी के सम्मेलन को सीधे बेंगलुरु में अपने निवास से देखा. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना भी मौजूद रहे.

बता दें कि कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व सीएम हैं. वे इस समय अपनी संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. कर्नाटक में मांड्या इलाके को जनता दल एस का गढ़ माना जाता है. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 224 में से 123 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. कुमारस्वामी के बेटे निखिल भी राजनीति में खासे सक्रिय देखे जा रहे हैं. निखिल के अभिनेता से राजनेता बने हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement