एक अगस्त से आम लोग घूम सकेंगे राष्ट्रपति भवन, ऐसे बुक कर सकते हैं स्लॉट

शनिवार और रविवार को लोग तीन स्लॉट में यहां घूमने आ सकते हैं. सुबह 10.30-11.30 बजे, दोपहर 12.30-13.30 बजे और दोपहर 14.30-15.30 बजे तक. खास बात यह है कि राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉमपलेक्स के अंदर एक बार में अधिकतम 25 लोग ही जा सकते हैं. 

Advertisement
आम लोगों के लिए खोला गया राष्ट्रपति भवन (फाइल फोटो) आम लोगों के लिए खोला गया राष्ट्रपति भवन (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • फिर से आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन
  • शनिवार-रविवार को तीन स्लॉट में घूम सकेंगे

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स को एक अगस्त से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए इसे 14 अप्रैल 2021 से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन एक अगस्त से एक बार फिर से यहां घूमने जाया जा सकेगा. शनिवार और रविवार को भी राष्ट्रपति भवन की यात्रा की जा सकेगी. हालांकि गजेटेड हॉलीडे वाले दिन यह बंद रहेगा.

Advertisement

शनिवार और रविवार को लोग तीन स्लॉट में यहां घूमने आ सकते हैं. सुबह 10.30-11.30 बजे, दोपहर 12.30-13.30 बजे और दोपहर 14.30-15.30 बजे तक. खास बात यह है कि राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स के अंदर एक बार में अधिकतम 25 लोग ही जा सकते हैं. 

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन खुले रहेंगे. हालांकि किसी भी गजेटेड हॉलीडे वाले दिन यह बंद रहेगा. इन दिनों लोग चार स्लॉट में घूमने जा सकते हैं. सुबह 09.30-11.00 बजे, सुबह 11.30-01.00 बजे, दोपहर 01.30-03.00 बजे और दोपहर 03.30-05.00 बजे तक. इन दिनों परिसर में एक बार में अधिकतम 50 लोग ही अंदर जा सकेंगे.  

और पढ़ें- Delhi School Re-Open: दिल्ली में कब से खुलेंगे स्कूल? जानिए इस सवाल पर क्या बोले CM केजरीवाल

विजिटर्स अपने स्लॉट की बुकिंग वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं. दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 49 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या कम होकर सिर्फ 585 बची है.

Advertisement

अब तक राजधानी में कोरोना महामारी की वजह से कुल 25,040 लोगों की जान जा चुकी है. रिकवरी रेट 98.21 फीसदी और डेथ रेट 1.74 फीसदी पर है. कोरोना की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों की तरह ही, दिल्ली में भी कोविड वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement