अपनी विवादस्पद हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह रजत दलाल है जो पूरी तरह से व्यस्त सड़क पर 140+ किमी प्रति घंटे की स्पीड में गाड़ी चला रहा है.
ओवरस्पीडिंग के दौरान उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और रुकने की जहमत भी नहीं उठाई. उसके बगल की सीट पर एक महिला भी बैठी है जो रजत दलाल को आराम से गाड़ी चलाने को कहती है जिसके जवाब में वह कहता है बेफ्रिक रहो.
फरीदाबाद का है वीडियो!
इसी दौरान वह बाइक को टक्कर मार देता है और महिला इस वाकये से डर जाती हैं और कहती है, 'सर गिर गया वो (बाइक सवार), सर ऐसा मत करो.' इस पर रजत दलाल कहता है, 'अच्छा वापस नहीं करूंगा.. वो गिर गया कोई बात नहीं. रोज का यही काम है मेरा...' इसके बाद वह व्यस्त सड़क पर अपनी गाड़ी की स्पीड़ थोड़ा कम कर देता है. यह वीडियो कार की पीछे की सीट पर बैठे शख्स ने शूट किया.
इस बीच फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में चालान काटा है. सूत्रों के अनुसार वीडियो एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास शूट किया गया था.
लोग कर रहे हैं गिरफ्तारी की मांग
दलाल का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रजत दलाल लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. हालांकि अभी तक यह बात सामने निकलकर आई है कि उसके खिलाफ कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है. यह वीडियो किस जगह का है, यह भी साफ नहीं हो पाया है. लोग वीडियो को पोस्ट करके, दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम पुलिस को टैग करते हुए दलाल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किडनैपिंग, जुल्म और चेहरे पर किया पेशाब... सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रजत दलाल की शर्मनाक करतूत
पहले भी जेल जा चुका है दलाल
रजत दलाल पहले भी एक लड़के के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार हो चुका है. इसी साल जून में अहमदाबाद पुलिस ने रजत को एक 18 साल के लड़के साथ मारपीट, बदसलूकी, उसे अगवा कर उसके मुंह पर गोबर पोतने और पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
दरअसल जिस लड़के के साथ बदसलूकी हुई थी, उसने रजत दलाल के जिम में एक सेल्फी ली और फिर उसे सोशळ मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है' पोस्ट वायरल हुई तो रजत दलाल तक भी पहुंच गई और वह गुस्सा हो गया.
लड़के के साथ की थी बर्बरता
इसके बाद रजत दलाल पहले इस लड़के के घर का पता ढूंढता है, उसे घर से बाहर बुलाता है और अपनी थार गाड़ी में अगवा कर लेता है. इस दौरान लड़के साथ रजत दलाल और गुर्गे कथित तौर पर मारपीट करते हैं और उससे खुद को गाली दिलवाते हैं और इसका वीडियो शूट करते हैं.
इसके बाद वो लड़के को एक तबेले में ले जा कर उसके मुंह पर गोबर लगाता है. उससे बाथरूम साफ करवाता है और यहां तक जब वो बेहोश हो जाता है, तो उसके चेहरे पर पेशाब तक कर देता है. अब ठीक उस लड़के की तरह रजत दलाल और उसके साथी अपनी इस करतूत का वीडियो वायरल करने लगते हैं.
(आजतक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
aajtak.in