मेघालय का हनीमून जो मर्डर मिस्ट्री बन गया... तस्वीरों में देखिए राजा रघुवंशी हत्याकांड की पूरी कहानी

सामने आया है कि मेघालय में हनीमून के लिए राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं उनकी ही नई नवेली पत्नी ने ही कराई. इस हत्याकांड की साजिश में पत्नी सोनम के ही शामिल होने के गहरे शक ने लोगों को हैरान कर दिया है और भारतीय समाज में प्यार, शादी और निजी रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

Advertisement
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. (Photo: IndiaToday) राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. (Photo: IndiaToday)

आकाश शर्मा / शुभम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया है. शादी के बाद मेघालय में हनीमून बनाने गए एक कपल की गुमशुदगी की घटना अब जिस रूप में सामने आई है, उसने एक बार फिर विवाह जैसी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 

सामने आया है कि मेघालय में हनीमून के लिए राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं उनकी ही नई नवेली पत्नी ने ही कराई. इस हत्याकांड की साजिश में पत्नी सोनम के ही शामिल होने के गहरे शक ने लोगों को हैरान कर दिया है और भारतीय समाज में प्यार, शादी और निजी रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

Advertisement

हर दिन इस मामले की नई जानकारी सामने आती है, जो कभी-कभी पहले की खबरों से अलग होती है. घटनाओं को आसानी से समझाने के लिए, आजतक ने पुलिस, चश्मदीदों और परिवार वालों के बयानों के साथ-साथ जांच के आधार पर एक विजुअल स्टोरी बनाई है. इस कहानी में इस्तेमाल की गई तस्वीरें चैटजीपीटी के O4-मिनी मॉडल से बनाई गई हैं.

​शुरुआतः जब राजा की जिंदगी में आई सोनम​​​​​

 

शादी करके बनी जीवनसंगिनी

 

राजा से शादी के बावजूद सोनम अपने प्रेमी राज से बात करती रही
दोनों हनीमून पर गए, राजा की आंखों में जिंदगी के सतरंगी सपने थे, लेकिन... 
आखिरकार राजा की हत्या हो जाती है, इसी वारदात के लिए सोनम ने मेघालय जाने की प्लानिंग की थी.
हत्या के बाद बड़ी बारीकी से आगे के प्लान पर काम शुरू किया गया
सोनम गुपचुप इंदौर पहुंची
पुलिस ने खोजी अभियान शुरू किया
राजा रघुवंशी का शव मिला, लेकिन सोनम अभी भी पुलिस के लिए लापता थी

Advertisement

 

सोनम इंदौर में राज से मिली
9 जून को सोनम की गिरफ्तारी हुई
सोनम ने पुलिस को बरगलाया

 

 

प्यार-शादी-धोखा
ये तीनों ही 21-22 साल के नवयुवक हैं

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement