इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया है. शादी के बाद मेघालय में हनीमून बनाने गए एक कपल की गुमशुदगी की घटना अब जिस रूप में सामने आई है, उसने एक बार फिर विवाह जैसी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
सामने आया है कि मेघालय में हनीमून के लिए राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं उनकी ही नई नवेली पत्नी ने ही कराई. इस हत्याकांड की साजिश में पत्नी सोनम के ही शामिल होने के गहरे शक ने लोगों को हैरान कर दिया है और भारतीय समाज में प्यार, शादी और निजी रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
हर दिन इस मामले की नई जानकारी सामने आती है, जो कभी-कभी पहले की खबरों से अलग होती है. घटनाओं को आसानी से समझाने के लिए, आजतक ने पुलिस, चश्मदीदों और परिवार वालों के बयानों के साथ-साथ जांच के आधार पर एक विजुअल स्टोरी बनाई है. इस कहानी में इस्तेमाल की गई तस्वीरें चैटजीपीटी के O4-मिनी मॉडल से बनाई गई हैं.
आकाश शर्मा / शुभम तिवारी