IMD Rainfall Alert: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है. यूपी, बिहार, नई दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस पूरे हफ्ते देश की राजधानी दिल्ली में बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का पूर्वानुमान है. बता दें इस बार मॉनसून अपने तय समय से एक हफ्ते पहले ही पूरे देश में पहुंच चुका है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले 4 दिन तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, आज (बुधवार) की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. IMD के अनुसार, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी.
दिल्ली में आज भी होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भी कई दिनों से बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, एक या दो बार गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 दर्ज किया जाएगा. IMD के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 से 25 ड्रिगी के बीच ही बना रहेगा.
वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पहुंचने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है. यहां आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौंछारें भी हो सकती हैं. IMD की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी 6 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान है.
हिमाचल और उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, हिमाचल के मनाली में पूरे हफ्ते बारिश होने वाली है. आज बुधवार से लेकर 8 जुलाई तक आंधी के साथ बारिश होगी. बारिश के कारण इस हफ्ते लगातार तापमान में भी गिरावट आएगी. आज यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.
उत्तराखंड में भी पिछले 1 हफ्ते से बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक मौसम का यही सिलसिला जारी रहने वाला है. आज उत्तराखंड के देहरादून में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जाएगा, अनुमान है कि इस पूरे हफ्ते न्यूनतन तापमान 25 डिग्री तक पहुंचेगा. हालांकि 7 जुलाई को यहां पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
पूर्वोत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम
भारत के पूर्वी हिस्से की बात करें तो यहां ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा के कुछ इलाकों में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में अगले दिन 3 दिनों तक बारिश का मौसम रहने वाला है. हालांकि इसके बाद बारिश कम होने के साथ मौसम बदलने की संभावना है.
aajtak.in