मिजोरम में बारिश का कहर... 10 दिनों में 5 की मौत, 152 घर क्षतिग्रस्त

पिछले 10 दिनों से मिजोरम में भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण आपदाओं पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पूरे राज्य में 552 भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिसकी वजह से 152 घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement
मिरोजम में बारिश का कहर. (File image) मिरोजम में बारिश का कहर. (File image)

aajtak.in

  • आइजोल,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मिजोरम में पिछले 10 दिनों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन, घरों के ढहने और अन्य आपदाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है. साथ ही राज्य में कई जगहों पर 552 भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. जबकि इस अवधि के दौरान बारिश के कारण 152 घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए.

मिजोरम के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले 10 दिनों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मकान ढहने और अन्य आपदाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण मकान और दीवारें गिरने से चम्फाई जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आइजोल और सेरछिप जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

'552 भूस्खलन की घटनाएं आई सामने'

इसमें कहा गया है कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर 552 भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जबकि इसी अवधि के दौरान बारिश के कारण 152 घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए.

विभाग ने बयान में कहा कि भूस्खलन या दरारों के कारण 198 परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं तथा बाढ़ के कारण 92 अन्य लोगों को अपने घर खाली करने पड़े हैं.

चंफाई में सबसे ज्यादा नुकसान

वहीं, कुल 11 जिलों में से म्यांमार की सीमा से सटे पूर्व मिजोरम के चंफाई जिले ने वर्तमान मानसून में सबसे ज्यादा नुकसान झेला, जहां तीन मौतें, 209 भूस्खलन, 9 घर क्षतिग्रस्त और 14 परिवारों का पलायन हुआ.

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, सेरछिप जिले में भूस्खलन, दरारें और बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत, 75 भूस्खलन, 27 मकान क्षतिग्रस्त होने तथा 132 परिवारों को अपने मकान छोड़ने पड़े.

बयान में ये भी बताया गया है कि आइजोल जिले में 18 भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं, जबकि 13 घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए और 17 अन्य घर छोड़ दिए गए और  खावजावल जिले में 75 भूस्खलन, लुंगलेई जिले में 60 और दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में 53 भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

आंकड़ों में बताया गया है कि सियाहा जिले में कम से कम 29 घर ढह गए या क्षतिग्रस्त हो गए, कोलासिब जिले में 23, लुंगलेई जिले में 18 और खावजावल जिले में 9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही प्रशासन ने बारिश के कारण सैतुआल जिले को छोड़कर राज्य के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी जिलों में आवश्यक वस्तुओं को ले जा रहे सौ से अधिक ट्रक सेरछिप में फंसे हुए हैं.

IMD ने जारी किया बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन दिनों में आइजोल जिले में 253.7 मिमी बारिश हुई. इसके बाद खावजावल जिले में 248.33 मिमी और सियाहा जिले में 241.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, रिपोर्ट में आगामी पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement