भारतीय रेलवे हर साल यात्रियों को देता है 56,993 करोड़ की सब्सिडी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि भारतीय रेलवे की तरफ से सभी श्रेणी के यात्रियों को हर साल कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जिसमें प्रत्येक टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट भी शामिल है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे की तरफ से सभी श्रेणी के यात्रियों को हर साल कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जिसमें प्रत्येक टिकट पर 46 प्रतिशत की छूट भी शामिल है. लोकसभा में रेल यात्रियों की विभिन्न श्रेणियों को दी जाने वाली छूट बहाल करने के संबंध में पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि अगर टिकट की कीमत 100 रुपये है तो रेलवे इसके लिए सिर्फ 54 रुपये लेता है यानी 46 प्रतिशत की छूट मिलती है. वैष्णव ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, "भारतीय रेलवे द्वारा सभी श्रेणी के यात्रियों को हर साल कुल 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाती है."

रेल मंत्री ने दी जानकारी

रैपिड ट्रेन सेवा पर एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि रेलवे ने भुज और अहमदाबाद के बीच पहले ही ऐसी सेवा नमो भारत रैपिड रेल शुरू कर दी है और इसकी उत्कृष्ट सेवा के कारण यात्रियों की संतुष्टि का स्तर बहुत ऊंचा है. अधिकारियों ने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल ने भुज और अहमदाबाद के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करके, रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकते हुए दोनों शहरों के बीच संपर्क में सुधार किया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि भुज और अहमदाबाद के बीच की दूरी करीब 359 किलोमीटर है. नमो भारत रैपिड रेल इस दूरी को महज 5 घंटे और 45 मिनट में पूरा कर लेती है. इस रूट में कई स्टॉपेज भी हैं, लेकिन बावजूद इसके नमो भारत रैपिड रेल ने इन दो शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर तरीके से पूरा किया है.



ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे अपने बेड़े में एसी 1, एसी 2 या एसी 3 के बजाय जनरल डिब्बे वाले कोच बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है और दिसंबर के अंत तक ऐसे 1,000 डिब्बे जोड़े जाएंगे. रेल मंत्री का कहना है कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है. प्रश्नकाल के दौरान मंत्री ने कहा, "आज, जनरल कोच बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. एसी1, एसी2 या एसी3 बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जनरल कोच बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है. दिसंबर के अंत तक रेलवे नेटवर्क में 1,000 जनरल कोच जोड़ दिए जाएंगे और 10,000 जनरल कोच के उत्पादन के लिए विशेष कदम उठाया गया है."

वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास परियोजना के तहत 1,300 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कर रहा है, जिसे दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है. इस परियोजना के तहत कई स्टेशनों का पुनर्निर्माण 700-800 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा जबकि कुछ अन्य का पुनर्निर्माण 100-200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक बार परियोजना पूरी हो जाने पर यह लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी क्योंकि इसका उद्देश्य पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर और आधुनिक बनाना है. दो अन्य प्रश्नों का उत्तर देते हुए वैष्णव ने केरल और तमिलनाडु के सांसदों से कहा कि वे रेलवे को नियोजित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण में मदद करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों के साथ समन्वय करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement