केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को एम्स जोधपुर में निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में इलाजरत थे. एम्स जोधपुर प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है.

Advertisement
अश्विनी वैष्णव अश्विनी वैष्णव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज एम्स जोधपुर में चल रहा था.

अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव जी (81 वर्ष), का आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया."

Advertisement

अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और AIIMS जोधपुर में उपचाराधीन थे. चिकित्सा टीम के हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका."

अस्पताल प्रशासन ने जारी बयान में कहा, "AIIMS जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है." परिवार की ओर से अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. अस्पताल में पिता को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर पहुंचे थे और एम्स अस्पताल गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement