‘विंड टरबाइन से पानी’, राहुल ने कसा पीएम मोदी पर तंज, बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर छिड़ गई है.

Advertisement
पीएम मोदी पर साधा निशाना पीएम मोदी पर साधा निशाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज
  • पुराना वीडियो साझा कर पीएम को घेरा
  • बीजेपी ने राहुल पर किया पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी पर हमला तेज कर दिया गया है. राहुल ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि देश के सामने सबसे बड़ा संकट है कि आज कोई हमारे पीएम को बता नहीं पा रहा है कि वो गलत हैं. 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो संवाद कर रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि विंड एनर्जी के आपके टरबाइन हैं, जहां मॉस्शचर ज्यादा है वो हवा में से पानी निकालकर अगर साफ पानी निकाल सकें. तो इससे एनर्जी भी बनेगी और साफ पीने का पानी भी मिल जाएगा.
 

Advertisement

There is no cure for ignorance and entitlement. Entitled brat Rahul thinks everyone around the world is as clueless as he is... He mocks PM’s ideas when CEO of world’s leading wind energy company terms them inspirational!

Watch the last bit of the video he himself has posted... https://t.co/Cznl5JpOkD

— Amit Malviya (@amitmalviya) October 9, 2020

इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि विंड टरबाइन से ऑक्सीजन अलग कर सकते हैं, इसको लेकर साइंटिफिक तौर पर आगे बढ़ा जाए तो फायदा हो सकता है. 

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से इस वीडियो को साझा करके तंज कसा गया है, जिसके बाद बीजेपी हमलावर है. भाजपा की ओर से संबित पात्रा और अमित मालवीय ने राहुल गांधी को जवाब देने का मोर्चा संभाला. संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा कि राहुल जी जब कल सुबह आप रात में उठेंगे तो इन साइंटिफिक पेपर्स को जरूर पढ़िएगा. मुझे पता है कि ये आपको समझ नहीं आएगा. 

दूसरी ओर अमित मालवीय ने लिखा कि घमंड की कोई दवा नहीं होती. राहुल गांधी को लगता है कि दुनिया में हर कोई उनकी तरह ही बेखबर है. जबकि पीएम मोदी की इन बातों को दुनिया की सबसे बड़ी विंड एनर्जी की कंपनी के सीईओ ने प्रेरणा दायक बताया था.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement